Arrested Under NDPS Act : अवैध मादक पदार्थ तस्करी में 2 गिरफ्तार, NDPS एक्ट में कार्रवाई, 6 माह के लिए जेल भेजा!

377

Arrested Under NDPS Act : अवैध मादक पदार्थ तस्करी में 2 गिरफ्तार, NDPS एक्ट में कार्रवाई, 6 माह के लिए जेल भेजा!

आरोपियों पर पहले से भी कई गंभीर अपराध दर्ज होने की जानकारी मिली!

Indore : परदेशीपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त दो आदतन अपराधियों करण यादव उर्फ कान्हा और राजिक खां को गिरफ्तार कर उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। दोनों को 6 माह के लिए भोपाल जेल में निरुद्ध किया गया है।

आरोपी राजिक खां के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत 19 और करण यादव के खिलाफ 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त जोन-2 हंसराज सिंह के प्रतिवेदन पर संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने दोनों आरोपियों को शहर से बाहर निरुद्ध करने के आदेश दिए।

यह कार्रवाई थाना प्रभारी आरडी कानवा के नेतृत्व में की गई। टीम में एसआई दीपक जामोद सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।