

Arrested While Taking Pictures : सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें खींचने के आरोप में जबलपुर में 2 युवकों को पकड़ा, पूछताछ की गई!
Jabalpur : यहां के सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें खींचने के आरोप में पुलिस ने दो युवक़ों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए दोनों युवक़ों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई के बारे में शनिवार को जानकारी दी। उनका कहना था कि वे रील बनाने के लिए यहां पहुंचे हैं। हालांकि, इस मामले पर सैन्य और पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर देश भर में सैन्य क्षेत्र और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) उदयभान बागरी ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों की पहचान जुबेर (32) और इरफान (22) के तौर पर हुई। उन्हें शुक्रवार को सैन्य पुलिस ने उस वक्त हिरासत में लिया, जब वे छावनी में सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें ले रहे थे। एसएचओ ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि वे बिना किसी गुप्त मकसद के सामान्य तरीके से तस्वीरें खींच रहे थे। अब एहतियात के तौर पर दोनों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई।
प्रतिबंधित सैन्य क्षेत्र में रात में दाखिल हुए
बताया गया कि दोनों युवक खजरी बायपास आयशा नगर निवासी मोहम्मद जुबैर और न्यू आनंद नगर निवासी मोहम्मद इरफान हैं। दोनों से सुरक्षा एजेंसियाें ने पूछताछ की। बताया जा रहा कि इससे पहले भी दोनों युवक यहां पर फोटो खिंचाते हुए कुछ लोगों को नजर आए थे। जुबैर और इरफान ने शुक्रवार रात को सैन्य क्षेत्र में प्रवेश किया और वे एमबी एरिया की ओर जाने वाले मार्ग के देशमुख द्वार पर पहुंच गए थे। दोनों मोटरसाइकिल (MP20-NG4220) पर सवार थे। दोनों अपने मोबाइल फोन से सैन्य क्षेत्र के फोटो खींचने लगे, तभी वहां तैनात सेना के जवान की नजर उन पर पड़ गई। जवान ने दोनों को पकड़ लिया।
उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। सूचना मिलते ही तुरंत आर्मी इंटेलिजेंस पहुंच गई। आरंभिक पूछताछ के बाद दोनों को गोरा बाजार पुलिस को सौंप दिया गया। जिस जगह पर दोनों युवकों को पकड़ा है, वहां पर सैन्य इलाका है, जहां पर कि सिग्नल के साथ-साथ वन टीटीआर वन और टू है। इसके साथ ही इस जगह पर सैन्य की बड़ी एकेडमी है।