

Arrived at Public Hearing Rolling on Floor : जब किसी ने इस दंपत्ति की पीड़ा नहीं सुनी तो वे लोट लगाते हुए जनसुनवाई तक पहुंचे!
जानिए, फिर ऐसा क्या हुआ कि वे संतुष्ट होकर बाहर निकले!
Indore : मंगलवार को इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई के दौरान यहां मौजूद लोगों ने एक अजीब नजारा देखा। एक दंपत्ति कलेक्टर कार्यालय में तपती गर्मी में लोट लगाते हुए पहुंचे क्योंकि, उनके प्लॉट पर दो लोगों ने कब्जा कर रखा है और उन्हें धमकाया भी जा रहा। कहीं कोई सुनवाई न होते देख वे लोट लगाते हुए जनसुनवाई में पहुंचे। लेकिन, आज एडीएम ज्योति शर्मा ने तुरंत इन पीड़ितों की बात को सुना और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद इन्हें घर तक भिजवाने की व्यवस्था की गई।
इंदौर का तापमान 40° C से ज्यादा पहुंच चुका, ऐसी हालात में न्याय की गुहार करते हुए दंपत्ति कलेक्टर कार्यालय लोट लगाते हुए पहुंचे। उनका कहना था कि तेजाजी नगर में उनके प्लॉट पर पिछले दो साल से शेखर बेला और गोलू बोराने ने कब्जा कर रखा है। इसके बाद ये दोनों दंपत्ति को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। इनके खिलाफ ये दंपत्ति कई बार संबंधित अफसरों से कार्रवाई की मांग कर चुके, पर कुछ नहीं हुआ।
जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो परेशान होकर इस दम्पत्ति को आज यह कदम उठना पड़ा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पिछले 2 सालों से इस मामले में टालमटोल की जा रही है। दंपत्ति का कहना है कि हमें दो साल हो गए। कई जगह गुहार लगा चुके हैं, पर कोई हमारी बात तक नहीं सुनता।
वे कई बार कलेक्टर कार्यालय के भी चक्कर काट चुके हैं। उनका कहना था कि आज हमारी सुनवाई नहीं हुई, तो हम ऐसे ही मुख्यमंत्री के पास तक जाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय के दरवाजे पर इन्हें रोका काफी देर गिड़गिड़ाने के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। लेकिन, आज जब वे बाहर आए तो खुश थे कि हमारी बात को सुना तो गया। उन्होंने बताया कि कल मौके पर टीम भेजने का भरोसा दिलाया गया है। लेकिन, यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो हम फिर आएंगे। पहले भी 3-4 बार आ चुके हैं।