Arson in Shops : बदला लेने के लिए दुकानों में आग लगाने वाले ने पहले परिवार के लिए सलवार सूट चुराए!

345
Arson in Shops

Arson in Shops : बदला लेने के लिए दुकानों में आग लगाने वाले ने पहले परिवार के लिए सलवार सूट चुराए!

आग लगाने से पहले आरोपी ने मौका मिलने का घंटों इंतजार किया, फिर वारदात की!

Indore : नौकर को दुकान के मालिक ने मेहनताने के पैसे कम दिए, तो नाराज होकर नौकर ने दुकान मेंं आग लगा दी। इससे पहले उसने परिवार के लिए सलवार सूट चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगजनी की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश देवा धरा गया। सराफा थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के मुताबिक, गुरुवार को नलिया बाखल स्थित संग ऋषि मार्केट में एक दर्जन से अधिक दुकानों में आग लग गई थी। आग से दुकानदारों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। प्रारंभिक जांच में हादसा शार्ट सर्किट से होना प्रतीत हो रहा था, लेकिन बाद में मामला आगजनी का निकला।

WhatsApp Image 2025 03 22 at 15.28.56

घटना के बाद पुलिस ने रात एक से चार बजे तक घूमने वाले युवकों की जानकारी निकालनी शुरू की। इसी बीच पीड़ित दुकानदारों ने मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गए। इसमें पता चला कि नकाब पहना युवक सीसीटीवी कैमरे से छेड़खानी कर रहा है। कुछ देर बाद वह दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश करता है। तत्काल दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। उधर, फुटेज चेक करने पर दुकानदारों ने आरोपी युवक की चाल-ढाल से उसकी पहचान कर ली। आरोपी की पहचान होते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Also Read: Girl was Shot at a Party : 5 युवक़ों के साथ पार्टी कर रही युवती की गोली लगने से मौत, 7 दिन पहले ही आई थी इंदौर!

17 दिन काम किया, पर पैसे कम दिए

फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी देवानंद उर्फ देवा पिता किशनचंद छोड़वानी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महाशिवरात्रि से लेकर होली के दूसरे दिन तक करीब 17 दिन मैंने भरत जैसवानी की दुकान पर काम किया था। इसके बाद दुकानदार ने 2500 रुपए देकर नौकरी से निकाल दिया। जबकि, मुझे 7000 रुपए देना थे। पैसे कम देने से मैं नाराज हो गया और दुकानदार को सबक सिखाने के लिए आग लगा दी।

घंटों करता रहा इंतजार

आरोपी के अनुसार, वह एक्टिवा से आया। दुकान के पास वाहन खड़े करने के बाद ठेले वाले से चने लिए। जब दुकानें बंद होने के साथ आवाजाही भी कम हो गई, तो तड़के साढ़े 5 बजे मूसली से दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसा। पहले 10-15 जोड़ सलवार सूट चुरा लिए। फिर दुकान के पूजाघर से माचिस उठाकर सिगरेट जलाकर कपड़ों पर फेंक दी। जब सिगरेट से कपड़े नहीं जले तो चुन्नी में आग लगा दी। घटना के बाद वहां से भाग निकला। आरोपी ने बताया कि उसे नहीं पता था कि इतनी सारी दुकानों में आग लग जाएगी।

Also Read: Fatal Attack : ज्वैलर्स के कर्मचारी पर कातिलाना हमला, घायल को धंसा चाकू लेकर पहुंचे जिला अस्पताल! 

तीन साल पहले भी हुई थी वारदात

तीन साल पहले विजयनगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण बाग कालोनी में नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को सबक सिखाने मल्टी में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी। आग लगने से मल्टी में रहने वाले 7 लोगों की झुलसने से मौत हो गई थी। इसमें देवास से आए युवती भी शामिल थी। वह घटना के चंद घंटे पहले ही अपने दोस्त से मिलने आई थी, तभी हादसे सा शिकार हो गई।