Art of Living : आर्ट ऑफ लिविंग का प्रज्ञा योग शिविर 10 जून से

1185
प्रज्ञा योग इन्ट्यूशन प्रोग्राम

Art of Living : आर्ट ऑफ लिविंग का प्रज्ञा योग शिविर 10 जून से

Ratlam : संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय प्रज्ञा योग इन्ट्यूशन प्रोग्राम 10 व 11 जून को प्रथम बार रतलाम शहर में आयोजित किया जा रहा हैं।जिसके अंतर्गत 5 से 18 वर्ष की उम्र वाले बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।संदर्भ में मीडिया कोऑर्डिनेटर राहुल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रभावशाली शिविर में बच्चों को सही समय पर सही निर्णय कैसे लेना,अपनी आंतरिक प्रतिभाओं को पहचानना,पढ़ाई व करियर के तनाव से मुक्ति पाना, आत्मविश्वास में वृद्धि कैसे करे व अपनी छटी इन्द्रिय को जान कर कैसे जाग्रत करें आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

IMG 20230606 WA0100

IMG 20230606 WA0099

इस कार्यक्रम की विशेषज्ञ संस्था की वरिष्ठ प्रशिक्षक भावना सोनी प्रशिक्षण देने हेतु विशेष रूप से इंदौर से रतलाम आएंगी। यह प्रशिक्षण श्रीश्री कृपा काशीबाई ध्यान मंदिर,नवीन कलेक्टर कार्यालय के सामने महू रोड़ पर रहेगा।शिविर में भाग लेने के लिए बच्चों का पूर्व पंजीयन अनिवार्य रहेगा।

MP में रोज होता है 8 लाख लीटर से अधिक दुग्ध संकलन,उपभोक्ता प्रतिदिन खरीदते हैं 7 लाख लीटर से अधिक दूध