सिंधी नाट्य उत्सव में आएंगे 4 राज्यों के आर्टिस्ट,रविंद्र भवन के मंच पर होंगे नाटक
भोपाल:भोपाल में 30 सितंबर और 1 अक्टूबर की शामें रविंद्र भवन भोपाल में शानदार सिंधी नाटकों से सजने जा रही हैं। इस मौके पर प्रख्यात साहित्यकार स्व. सुंदर अगनानी का स्मरण भी किया जाएगा। अजमेर निवासी प्रख्यात लेखिका डॉ. कमला गोकलानी, साहित्य अकादमी की ओर से एक अक्टूबर की शाम छह बजे “मेरे झरोखे से” कार्यक्रम के अंतर्गत स्व सुंदर अगनानी जी के साहित्य और रंगमंच क्षेत्र में योगदान पर वक्तव्य देंगी।
सिंधी रंग समूह संस्था द्वारा दो दिवसीय आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान और मध्यप्रदेश के रंगमंच के काबिल आर्टिस्ट भोपाल आएंगे। इस नाट्य उत्सव में मुंबई,अहमदाबाद ,जयपुरऔर भोपाल की रंगमंच संस्थाएं विभिन्न नाटकों का मंचन करेंगी।इस अवसर पर वरिष्ठ फिल्म कलाकार श्रीचंद माखीजा ( नुक्कड़ फेम) का सम्मान भी किया जाएगा। दोनों दिन शाम 5:30 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। यह जानकारी सिंधी रंग समूह के सदस्य अशोक मनवानी ने दी। नाटकों में गंभीर और हास्य व्यंग्य प्रधान दोनों तरह के नाटक शामिल किए गए हैं। जूली तेजवानी,अशोक बुलानी , नंदिनी पंजवानी जैसे राष्ट्रीय स्तर के नाटक निर्देशक अपनी निर्देशन प्रतिभा और रंगमंच कलाकार अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन करेंगे।