लव कुश सुर संगम के कलाकारों ने होली मिलन समारोह मनाया

128

लव कुश सुर संगम के कलाकारों ने होली मिलन समारोह मनाया

देवास : लव कुश सुर संगम के कलाकारों द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि गायिका , लेखिका ,अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद जिला इंदौर की संयोजक , संस्था विद्योतम फाउंडेशन की सचिव, थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप की डायरेक्टर प्रभा तिवारी, देवास वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष ओ.पी. पाराशर, डायरेक्टर गंगा सिंह सोलंकी एवं के सी नागर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत लव कुश सुर संगम के संस्थापक श्री अनिल नाइक जी ने किया । सम्मान के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा तिवारी द्वारा समस्त कलाकारों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया गया।

WhatsApp Image 2025 03 17 at 15.57.13 1

लव कुश सुर संगम संस्था देवास के संस्थापक संचालक गायक अनिल नाईक, गायक कलाकार जयंत रेडेकर, सुनील पुराणिक, मोहन शर्मा, रानी सोलंकी, आशा दुबे, जीवनलाल,राजिंदरपाल सिंह, नीरज सैंगर, बसंत जैन, अभिषेक शर्मा, अमोल मोरे, सोनाली मोरे, पुरुषोत्तम, सुरुचि मिथोरिया इंदौर, हरिराम राजपूत, के सी नागर, मुस्कान सेम, दिलीप, तिलक, जीवन सतबिजवा, अर्चना जोशी, अजय जोशी पीथमपुर, रमेश चंद्र चौधरी, रानी तंवर, गणेश तंवर, प्रीति चौधरी, मनीष उपाध्याय द्वारा होली के झमाझम सतरंगी गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। प्रीति चौधरी के उत्कृष्ट संचालन ने कार्यक्रम में समा बांध दिया
। ग्रुप एडमिन रानी सोलंकी ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं कलाकारों का आभार व्यक्त किया। स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।