आस्था यात्रा में उमडा शिवभक्तो का सैलाब, अरूण यादव, सचिन यादव और आस्था यात्रियों का हुआ अभूतपूर्व स्वागत

1401

आस्था यात्रा में उमडा शिवभक्तो का सैलाब, अरूण यादव, सचिन यादव और आस्था यात्रियों का हुआ अभूतपूर्व स्वागत

 

अरूण यादव ने कहा शिवभक्ति से होगा हम सबका लोक कल्याण,
सचिन यादव ने कहा शिवभक्ति से प्राप्त होती है मानसिक, आध्यात्मिक और दैवीय शक्ति

खरगोन:निमाड़ अंचल के आस्था के पवित्र पौराणिक स्थल सगूर भगूर में 11 विद्वान आचार्य और पण्डितों के सानिध्य में मॉ बाघेश्वरी और मोटी माता की आराधना, उपासना के साथ भगवान शिव के पूजन और अभिषेक के बाद प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने 6 दिवसीय लगभग 92 किमी से अधिक की भव्य आस्था यात्रा की शुरूआत की।
पहले ही दिन आस्था यात्रा में शिवभक्तो का जन सैलाब उमडा। अरूण यादव और सचिन यादव ने आस्था यात्रा में शामिल कावड़, कावड़ियों एवं ध्वज का पूजन किया।

भगवान शिव की भक्ति से सराबोर इस आस्था यात्रा में हजारों शिवभक्त भगवान भोलेनाथ का जयघोष करते हुए शामिल हुए। आस्था यात्रियों के साथ प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री और विधायक सचिन यादव एवं पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव भी उत्साहित होकर भगवान शिव का जयघोष करते हुए आस्था यात्रियों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं । भगवान शिव की भक्ति से ओतप्रोत आस्था यात्रा में पदयात्रा कर रहे हजारों शिवभक्तों के साथ ही अरूण यादव और सचिन यादव का ग्राम सगूर भगूर , बलखड़िया और रेहगॉव में अभूतपूर्व स्वागत हुआ । ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर आस्था यात्रियों के साथ भगवान शिव का जयघोष किया । अरूण यादव और सचिन यादव का ग्रामीण महिलाओं ने भी तिलक लगाकर, श्रीफल भेंट कर स्वागत किया । बाघेश्वरी माता , मोटी माता और भगवान शिव की पूजा अराधना में श्रीमती दमयंती सुभाष यादव, मदन मोहन पटेल, राजेन्द्र यादव, हर्ष यादव और परिवार के सदस्य भी मौजूद थे ।

इस आस्था यात्रा में निमाड़ अंचल के सभी जिलों के शिवभक्तों ने भी अपनी सहभागिता की । आस्था यात्रा में भगवान शिव की झॉकी भी आकर्षण का केन्द्र बनी रही ।
शिवभक्ति से होता है लोक कल्याण
शिवभक्ति से ओतप्रोत इस आस्था यात्रा की अपूर्व उत्साह के साथ शुरूआत से उत्साहित होकर सचिन यादव ने कहा कि भगवान शिव का वैदिक मंत्रों और स्तुतियों से अभिषेक किया जाता है तो इससे मानसिक और आध्यात्मिक शक्तियॉ प्राप्त होती है । पवित्र श्रावण मास में शिव मंत्रों के जाप, श्रवण और भक्ति से दैवीय उर्जा प्राप्त होती है । पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने आनंदित होकर कहा कि श्रद्धापूर्वक शिव पूजन और अभिषेक से हम सबका लोक कल्याण होगा । देश प्रदेश सहित निमाड़ अंचल में समृद्धि खुशहाली आएगी । श्री यादव ने बताया कि मैं श्रावण मास में बरसों से ज्योतिर्लिंग भगवान ममलेश्वर-ओंकारेश्वर तक की आस्था यात्रा निकालता रहा हूॅ । अब हमारी यह आस्था यात्रा नर्मदा किनारे तक 11 शिवलिंगी महादेव आश्रम कठोरा भोईन्दा तक निकाली जा रही है । यहॉ पर 6 दिवसीय भव्य आस्था यात्रा के समापन पर 7 अगस्त को भगवान भोलेनाथ का पूजन, अभिषेक , आरती और महाप्रसादी का आयोजन होगा ।

फासिस्टवादी ताकतों से मुकाबले के लिए भगवान भोलेनाथ दें शक्ति
पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने ग्राम सगूर भगूर में आस्था यात्रा के प्रारंभ अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि देश की फासिस्टवादी ताकतों को नेस्तनाबूत करने के लिए भगवान भोलेनाथ हम सभी को शक्ति प्रदान करें । इन फासिस्टवादी ताकतों से मुकाबले के लिए भगवान भोलेनाथ हम सभी शिवभक्तों को शक्ति प्रदान करें । ताकि देश के भाईचारे को हम कायम रख सकें । प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री और विधायक सचिन यादव ने मीडिया से कहा कि भगवान भोलेनाथ देश का चहुॅमुखी विकास करें । अन्नदाता खुशहाल हो । नौजवान तरक्की करें । देश प्रदेश और निमाड़ अंचल में समृद्धि और खुशहाली हो ।

अरूण यादव और सचिन यादव ने रोपी त्रिवेणी
अरूण यादव और सचिन यादव ने ग्राम सगूर भगूूर , बलखड़िया और रेहगॉव में त्रिवेणी भी रोपी । उन्होनें यहॉ पर नीम, बड़ और पीपल के पौधों का एकसाथ रोपण किया । सचिन यादव ने बताया कि आस्था यात्रा का मुख्य उद्देश्य बेहतर कल के लिए प्रकृति का संवर्धन और संरक्षण है । इसके तहत आस्था यात्रा के दौरान आने वाले सभी 37 ग्रामों में हम त्रिवेणीयों का रोपण करेंगें । आने वाली पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए प्रकृति का संरक्षण आवश्यक है । हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी हैं कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण सौंपे । पहले दिन की आस्था यात्रा का दोपहर में विराम रेहगॉव में हुआ । यहॉ पर ग्रामीणों ने मेजबानी कर आस्था यात्रियों को उत्साहपूर्वक दोपहर का भोज कराया । पहले दिन की आज बुधवार की यह आस्था यात्रा 22 किमी का सफर तय करते हुए अंदड़ मछलगॉव, अदलपुरा, बड़िया फाटे से होते हुए बिटनेरा पहुॅचेगी । यहॉ पर आस्था यात्री रात्रि भोज कर विश्राम करेंगें । गुरूवार को सुबह यह आस्था यात्रा बिटनेरा से प्रारंभ होगी और इसका विश्राम बोरावां में होगा ।