बहन बताकर छात्रावास से युवक नाबालिग को लेकर फरार, मचा हड़कंप

2600

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी। शहर के वैष्णवदेवी माता मंदिर के समीप शासकीय कन्या परिसर बडग़ांव से एक युवक भाई बनकर नाबालिग को अपने साथ ले गया। उसके बाद छात्रा नहीं लौटी तो हड़कंप मंच गया। आखिर दो दिन बाद छात्रावास अधीक्षिका और परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्रावास से नाबालिग के कहीं चले जाने के मामले में छात्रावास अधीक्षिका की कार्यप्रणाली पर सीधे तौर पर सवाल उठे है। संबंधित विभाग के अधिकारी ने भी इस मामले में अधीक्षिका की लापरवाही की बात कही है।

थाना प्रभारी शंकरसिंह रघुवंशी ने बताया कि शहर के कन्या छात्रावास की अधीक्षिका ने शुक्रवार दोपहर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके छात्रावास में तीन दिन पूर्व एक युवक नाबालिग छात्रा को बहन का रिश्ता बताकर ले गया। पुलिस के अनुसार अधीक्षिका ने बताया कि भाई बताने वाला निवासी गोंदवाड़ा-पानसेमल का है। तीन दिन पूर्व छात्रावास आया था और अपने आप को छात्रावास में रहने वाली पाटी विकासखंड की एक नाबालिग का रिश्ते में भाई बताया।

नीलेश रघुवंशी सहायक आयुक्त

युवक ने नाबालिग का जन्मदिन शहर में रहने वाली उसकी मौसी के यहां मनाने का निवेदन किया और उसे अपने साथ ले जाने का अनुरोध किया। इस पर छात्रावास अधीक्षिका ने छात्रा के पिता को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। आखिर युवक की विनती करने पर छात्रा को जाने की अनुमति दे दी। इसके बाद रात में जब छात्रा नहीं लौटी तो अधीक्षिका ने उसके परिजनों से संपर्क कर पूछा की छात्रा वहां तो नहीं आई। इसके बाद शुक्रवार को परिजनों के साथ अधीक्षिका ने थाने में संबंधिक युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।