डावर के भाजपा प्रत्याशी घोषित होते ही चेहरे चमके समर्थकों के,मनाया जश्न

घोषणा होते ही सबसे पहले संघ कार्यालय पहुंचे डामर!

1268

डावर के भाजपा प्रत्याशी घोषित होते ही चेहरे चमके समर्थकों के, मनाया जश्न

Ratlam : BJP ने विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व विधायक मथुरालाल डावर को तीसरी बार रतलाम ग्रामीण विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया। पूर्व विधायक मथुरालाल डावर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा रतलाम ग्रामीण विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किए जाने से समर्थकों में जोश और उत्साह है। घोषणा के बाद समर्थकों ने उनके निवास पर पहुंच उनका स्वागत किया। अपने नेता को टिकट मिलने से समर्थकों के चेहरे पर खुशियां उमड़ पड़ी।

सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कई कार्यकर्ता डावर के स्वागत के लिए पहुंचे।

कार्यकर्ताओं ने “अबकी बार 60 हजार” पार का नारा लगाया। टिकट की घोषणा के बाद डामर सबसे पहले कोटेश्वर महादेव मंदिर दर्शन के बाद रतलाम स्थित संघ कार्यालय पहुंचे। डावर कल रविवार को सुबह काछी बड़ौदा (रूनीजा) स्थित गणेश मंदिर, विरुपाक्ष महादेव बिलपांक व सातरूंडा स्थित कंवलका माता मंदिर पर दर्शन पूजन करेंगे।

डावर के स्वागत के लिए पहुंचे समर्थकों ने पहले आतिशबाजी की और फिर ढोल की थाप पर जमकर थिरके। जश्न के दौरान भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं के साथ धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ समर्थक भी उपस्थित रहे। डावर के स्वागत का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

इस दौरान कोई फूलों की माला, तो कोई दुप्पट्टा ओढ़ाकर और साफा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन करता दिखाई दिया। मथुरालाल डावर ने बताया कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उसके लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार है।

IMG 20231021 WA0130

2013 में जो जनता ने आशीर्वाद दिया था। इस बार वो दोगुना मिलेगा, गांव के किसान भाइयों, गरीबों और प्रत्येक व्यक्ति के लिए विकास कार्य करना प्राथमिकता रहेगी।

IMG 20231021 WA0131

इस मौके पर डावर ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार माना और देर रात तक आतिशबाजी का व एक-दूसरे को मिठाई खिलाने का दौर देर रात तक चलता रहा।