विधानसभा शुरू होते ही कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर किया हंगामा, दो बार सदन स्थगित

409
आगामी विधानसभा सत्र में सदन में गूंजेगी नीति आयोग की रिपोर्ट और प्रदेश की गरीबी ...

 

 

Bhopal: मध्यप्रदेश विधानसभा के चालू सत्र में आज चौथे दिन विधानसभा शुरू होते ही कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर हंगामा किया। सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी की। विधानसभा अध्यक्ष ने ज्यादा हंगामा होने पर सदन की कार्रवाई पहले 15 मिनट के लिए स्थगित की। कार्रवाई शुरू होने पर दोबारा फिर से लगातार हंगामा होने पर अध्यक्ष ने फिर 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरी बार जब विधानसभा शुरू हुई तब हंगामा अभी भी जारी है।