
Asaram in Central Jail: नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में दोषी आशाराम ने किया जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर
Jodhpur: नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में दोषी आशाराम ने शुक्रवार सुबह जोधपुर के पाल स्थित अपने आश्रम से रवाना होकर जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर कर दिया। राजस्थान हाईकोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए 30 अगस्त तक जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर 29 अगस्त तक जबरदस्त अंतरिम जमानत प्रदान की थी, लेकिन आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया।
आश्रम पर 2013 के जोधपुर केस और गुजरात के गांधीनगर आश्रम केस में हत्या समेत दो नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं, जिनमें उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली है। जोधपुर AIIMS की रिपोर्ट में उनका स्वास्थ्य खराब बताया गया था, जिसमें कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी गंभीर बीमारियां शामिल हैं। बावजूद इसके न्यायालय ने उनकी जमानत अवधि बढ़ाने से मना कर दिया।
सरेंडर के बाद जेल प्रशासन ने आशाराम को व्हीलचेयर और विशेष नर्सिंग सहायता मुहैया कराने की बात कही है, जबकि उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए एआईएमएस जोधपुर में नियमित जांच की व्यवस्था भी है।





