Asaram Parole for Treatment : इलाज के लिए आसाराम बापू को हाईकोर्ट ने 17 दिन की पैरोल दी, पुणे में होगा इलाज!

यौन शोषण मामले में आजीवन कैद की सजा काट रहे हैं आसाराम!

456

Asaram Parole for Treatment : इलाज के लिए आसाराम बापू को हाईकोर्ट ने 17 दिन की पैरोल दी, पुणे में होगा इलाज!

Jodhpur : यौन शोषण मामले में आजीवन जेल की सजा काट रहे आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट ने इलाज के लिए 17 दिन की पैरोल दी। उन्हें यह पैरोल इलाज के लिए दी गई, जिसमें 15 दिन अस्पताल में इलाज और 2 दिन ट्रैवलिंग के लिए दिए गए। पुणे स्थित माधव बाग अस्पताल में उनका इलाज होगा। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने यह पैरोल मंजूर की। पैरोल की शर्तों के अनुसार, आसाराम को इलाज के लिए तय समय सीमा के भीतर लौटना होगा।

पैरोल मिलने के बाद आसाराम जल्द ही जेल से रिहा होकर पुणे के लिए रवाना होंगे। यह पहली बार नहीं है जब आसाराम को इलाज के लिए पैरोल दी गई है। इससे पहले भी उनकी तबीयत को देखते हुए उन्हें मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। आसाराम को 2018 में नाबालिग से यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराया गया था। उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। फिलहाल वे जोधपुर की जेल में बंद हैं।

माधव बाग अस्पताल पुणे में होगा इलाज

राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस पैरोल को मंजूरी देते हुए स्पष्ट किया है कि इलाज के लिए यह कदम उठाया गया है और इसे समयसीमा के अनुसार पूरा किया जाना चाहिए।