आशीष दशोत्तर की कहानी को मिलेगा कथा रंग पुरस्कार!
Ratlam : कथाकार आशीष दशोत्तर को कथा रंग पुरस्कार 2023 प्रदान करने की घोषणा की गई हैं। पुरुस्कार वितरण समारोह वरिष्ठ कथाकारों की मौजूदगी में 13 जुलाई को गाजियाबाद में होगा।
उनकी कहानी ‘गिंडोले’ पुरुस्कार के लिए उन्हें चुना गया हैं। यह कहानी सामाजिक रिश्तों और सांप्रदायिक संदर्भों का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण प्रस्तुत करती हैं। साथ ही आस-पास के परिवेश की मानसिकता में हों रहें बदलाव और संकीर्ण होती सोच को बयां करती हैं। कथा रंग संयोजक आलोक यात्री के अनुसार 13 जुलाई के सम्मान समारोह में विशेष सत्र होंगे।
समारोह में वरिष्ठ कथाकार अब्दुल बिस्मिल्लाह, ममता कालिया, हरियश राय, गौरीनाथ, प्रियदर्शन, संजय सहाय, आबिद सुरती, विभूति नारायण राय, महेश दर्पण, सहित वरिष्ठ साहित्यकार रहेंगे मौजूद!