

Ashish Foundation New Initiative मेडिकल कॉलेज में जरूरतमंदों को भोजन वितरण का शुभारंभ!
सेवानिवृत्त डीएसपी भूपेंद्र सिंह राठौड़, थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने की शुरुआत!
Ratlam : सामाजिक संस्था आशीष फाउण्डेशन के माध्यम से जरुरतमंदों के हितार्थ समय-समय पर अस्पतालों, वृद्धा आश्रम में सेवाएं प्रदान की जाती हैं। बुधवार को आशीष फाउंडेशन अध्यक्ष आशीष सिंह देवड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर शहर के मेडिकल कॉलेज पर जरुरतमंदों को भोजन वितरित किया गया।
समाजसेवी तथा फाउण्डेशन अध्यक्ष आशीष सिंह देवड़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष मैं अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में कुछ न कुछ नया करता हूं जो समाज के लिए प्रेरणादायी होता है। इसी कड़ी में मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के परिजनों को खाने-पीने की दिक्कत को देखते हुए फाउण्डेशन द्वारा निर्णय लिया गया और यह सेवा प्रारंभ की गई। मौके पर सेवानिवृत्त डीएसपी भूपेंद्र सिंह तथा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने जरुरतमंदों को भोजन वितरण कर शुभारंभ किया।
आशीष ने बताया कि अधिकतर वह मेडिकल कॉलेज में शबाना खान के साथ जन-सहयोग के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए आते रहते हैं। वहां कई अटेंडर और कई जरूरतमंद जो कि अपने परिवार के साथ बाहर गांव से उपचार के लिए आते हैं। जिनके लिए भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाती हैं व कई लोग भूखे बैठे रहते हैं। यह देख मेरे मन में विचार आया कि इस जन्मदिन पर कुछ ऐसा करें जिससे जरूरतमंदों तक भोजन पहुंच सके और उन्होंने इस जन्मदिन के अवसर पर यह प्रण लिया कि वह जब तक कर सकते हैं तब तक प्रतिदिन शाम 7 बजे नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था मेडिकल कॉलेज के बाहर मेरे द्वारा एवं जनसहयोग से करेंगे।
गुरुवार को इस सेवाभावी कार्यक्रम में रिटायर्ड डीएसपी भूपेंद्र सिंह राठौड़, औद्योगिक थाना प्रभारी गायत्री सोनी, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, सामाजिक कार्यकर्ता मदन सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता शबाना खान, जगदीश हरारीया, ताहिरा, शारदा चौधरी, शब्बीर छाबड़ा, पलक सिंह राठौड़, जय गोयल, भारती पाटीदार, संजय पांचाल, कामेश्वर ललावत, विपुल सोलंकी, भारत सिंह चौहान, दीपक परिहार मौजूद रहें। सबसे बड़ी बात यह रही कि आशीष का जन्मदिन भी इसी परिसर में मनाया गया और केक काटा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शुभकामनाएं देते मौजूद सभी लोगों ने आशीष सिंह देवड़ा के इस पुनीत कार्य को सराहा एवं शहर के लोगों से इस कार्य को सफल बनाने को लेकर अपील की!