सेवानिवृत्त होने पर अशोक देशमुख का विदाई समारोह आयोजित

478

भोपाल: कोई भी पद या कार्य छोटा नहीं होता। उसे जिम्मेदारी से करके कार्य को बड़ा मनुष्य ही बनाता है और इससे ही व्यक्तित्व की पहचान भी होती है। यह बात आज श्री अशोक देशमुख के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने कही।

श्री अशोक देशमुख बांध निरीक्षक कलियासोत शीर्ष कार्य, उप संभाग क्रमांक एक, जल संसाधन विभाग के पद से सेवानिवृत्त हुए। अनुविभागीय अधिकारी श्री अविनाश साहू ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।इस मौके पर मित्र और परिजन शामिल हुए।

पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर श्री देशमुख को स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र और उपहार देकर उनकी सेवाओं की सराहना की गई।