Ashok Shah’s Honor Today : महिलाओं को अपमानित करने के बयान देने वाले IAS का सम्मान!
Bhopal : राज्यपाल मंगू भाई पटेल के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सोमवार शाम मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह होगा। पुरस्कारों की श्रृंखला में उत्कृष्ट और असाधारण कार्यों के लिये ‘मध्य प्रदेश गौरव सम्मान’ और नवाचार और शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार’ प्रदान किए जाएंगे।
लेकिन, अधिकारियों के कई नामों के साथ अपर मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास अशोक शाह का भी नाम है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह की टिप्पणी की। लोग कह रहे हैं कि ये वही IAS अधिकारी है जिन्होंने CM के साथ मंच साझा करते हुए लाड़ली लक्ष्मी कार्यक्रम में महिलाओं को अपमानित करने वाला बयान दिया था। उन्होंने एक आंकड़ा देते हुए ये साबित किया कि बालिका पैदा होने पर मां उन्हें स्तनपान नहीं करवाती! आशय यह कि बेटा पैदा होने पर करवाती है!
उनकी इस टिप्पणी पर महिला नेत्रियों और कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के कई नेताओं और महिला नेत्रियों ने आलोचना की थी! लेकिन, आश्चर्य की बात यह कि इस IAS पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा उसे आज राज्य स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है! सरकार की ये कार्रवाई उन लोगों को चिढ़ाने जैसी बात है जिन्होंने अशोक शाह की टिप्पणी को अनुचित बताया था।