Ashwini Lohani: रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और एयर इंडिया के पूर्व CMD अश्विनी लोहानी 3 साल के लिए प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (PMML) के निदेशक नियुक्त 

661

Ashwini Lohani: रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और एयर इंडिया के पूर्व CMD अश्विनी लोहानी 3 साल के लिए प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (PMML) के निदेशक नियुक्त

 

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और एयर इंडिया के पूर्व CMD अश्विनी लोहानी को प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (PMML) का निदेशक नियुक्त किया गया है।

 

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने आधिकारिक आदेश में कहा कि सरकार ने “भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन में प्रधान मंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय के निदेशक के पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो कि कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल के लिए या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, अनुबंध के आधार पर होगा।”

 

भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा (RRSME) के 1980 बैच के अधिकारी लोहानी अपने करियर के दौरान अपने काम के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। हालांकि वे शासकीय सेवाओं से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के पद संभाले हैं।

 

इस अनुभवी नौकरशाह के नाम कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ भी हैं। उन्होंने कोलकाता के इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स (इंडिया) से चार इंजीनियरिंग डिग्री – मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन – प्राप्त करने के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। उन्होंने दुनिया के सबसे पुराने काम करने वाले स्टीम लोकोमोटिव के रूप में पहचाने जाने वाले ‘फेयरी क्वीन’ को सफलतापूर्वक पुनर्जीवित करने और चलाने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कराया।

तीन मूर्ति भवन में स्थित संस्था की देखरेख करने वाली पीएमएमएल सोसाइटी का इस साल की शुरुआत में पुनर्गठन किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष हैं, जबकि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके उपाध्यक्ष हैं। सोसाइटी के सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, फिल्म निर्माता शेखर कपूर और सेवानिवृत्त भारतीय सेना के जनरल सैयद अता हसनैन शामिल हैं।

भारत सरकार के पूर्व प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा वर्तमान में संग्रहालय के निदेशक हैं तथा सात सदस्यीय कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष हैं।