ASI Caught Taking Bribe: रिश्वत लेते धरा गया एएसआई, जानें कैसे पकड़ा गया!

127

ASI Caught Taking Bribe: रिश्वत लेते धरा गया एएसआई, जानें कैसे पकड़ा गया!

विजिलेंस ब्यूरो ने आज समराला थाने में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) सिकंदर राज को रिश्वत मांगने के इल्जाम में अरेस्ट कर लिया है

विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी के विरूद्ध केस सेक्टर 32-ए, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना के निवासी रविंदर सिंह की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

आगे प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपना बयान दर्ज करवाया था कि 13 मार्च, 2021 को उसका ड्राइवर राजदीप सिंह, निवासी खडूर साहिब, तरनतारन, जिला तरनतारन और हेल्पर बिरजू, निवासी संजय गांधी कॉलोनी, लुधियाना नीलों ब्रिज के पास आए थे। समराला में वह एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. उस दिन पुलिस स्टेशन समराला से एएसआई सिकंदर राज अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को थाने ले गए।

फिर एएसआई ने शिकायतकर्ता से उसके ड्राइवर को जमानत देने, उसकी गाड़ी में लदे सामान को छोड़ने और उसके ड्राइवर के खिलाफ दर्ज दुर्घटना मामले से बरी करने के लिए बीस हजार रुपये की घूस की मांग की. आखिर में सौदा 18 हजार रुपये में तय हुआ। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने उक्त पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत मांगने के संबंध में हुई बातचीत को रिकार्ड कर साक्ष्य के तौर पर निगरानी ब्यूरो को सौंप दिया है। आज दोराहा पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया और कल सक्षम कोर्ट में पेश किया जाएगा।