ASI Suspended: चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लाये गए 4 आदिवासी युवकों से मारपीट के आरोप में 3 पुलिसकर्मी निलंबित

459
Suspend

ASI Suspended: चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लाये गए 4 आदिवासी युवकों से मारपीट के आरोप में 3 पुलिसकर्मी निलंबित

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लाये गए चार आदिवासी लोगों से मारपीट के आरोपों के चलते तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्यवाई जयस के प्रदर्शन के बाद हुई है।

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने बताया कि चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लाये गए चार आदिवासी युवकों के साथ मारपीट की शिकायत के चलते सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र अठोदे ,प्रधान आरक्षक दीपक सिसोदिया और आरक्षक अरविंद कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में बड़वानी के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को प्राथमिक जांच कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन 7 दिन में प्रस्तुत करने को कहा गया है।

IMG 20250912 WA0067

उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

जिला अस्पताल में भर्ती आदिवासी युवक करण ने बताया कि उसे तथा मनीष, भाईजन व मुकेश को एक चोरी के मामले में थाने बुलाकर लाठी से पिटाई गई थी। करन ने कहा कि उन्होंने चोरी नहीं की थी।

पाटी के थाना प्रभारी रामदास यादव ने बताया कि 7 और 8 सितंबर की दरमियानी रात आदिवासी थावरिया के घर करीब 3 किलो चांदी के गहने और पचास हजार रु नगद की चोरी हुई थी। थावरिया ने बताया था कि उक्त चारों युवक 7 सितंबर की दोपहर उससे गणेश जी का चंदा लेने आए थे। थावरिया के चारों युवक पर चोरी का संदेह जताये जाने पर पूछताछ के लिए उन्हें थाने पर लाया गया था।

उन्होंने बताया कि एक युवक ने चोरी स्वीकार भी कर ली थी और अन्य तीन युवकों के नाम बताए थे। हालांकि बाद में तथ्यों की पुष्टि नहीं होने पर चारों को छोड़ दिया गया था। उन्होंने मारपीट से स्पष्ट इनकार करते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान मोबाइल से वीडियो भी बनाए गए हैं, इसके अलावा पुलिस थाने के सीसीटीवी के फुटेज भी उपलब्ध हैं।

उधर इस मामले को लेकर जयस के पदाधिकारी सक्रिय हो गए थे और उन्होंने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन किया था।