ASI Suspended: रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ वायरल, SP ने ASI सहित 3 को किया निलंबित

1053

ASI Suspended: रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ वायरल, SP ने ASI सहित 3 को किया निलंबित

 

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा में छैगांव माखन पुलिस का रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हुआ। मामले में गंभीरता दिखाते हुए SP मनोज कुमार राय ने तत्काल तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनकी जांच बैठा दी है।

आरोप है कि पुलिस ने 200 रूपए लेकर गोवंश से भरे वाहन को छोड़ दिया। यहां तक की इसकी रसीद भी नहीं दी,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ।

मामले में SP ने वीडियो में दिख रहे ASI जितेंद्र गोलकर, प्रधान आरक्षक लोकेश हिरवे, आरक्षण राधे पाल को निलंबित कर दिया। साथ ही ASP महेंद्र तारणेकर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।