ASI Team Will Survey Bhojshala : ASI की टीम को भोजशाला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम!

शुक्रवार होने से प्रशासन सर्वे की टीम अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा!

487

ASI Team Will Survey Bhojshala : ASI की टीम को भोजशाला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : शुक्रवार 22 मार्च को हाईकोर्ट के निर्देश पर ऐतिहासिक स्मारक भोजशाला का आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (ASI) की टीम सर्वे प्रारंभ करने आ रही है। ASI के अपर महानिदेशक प्रो आलोक त्रिपाठी ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी।

इस पत्र के मिलने के बाद आज कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भोजशाला का दौरा किया और सर्वे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। शुक्रवार होने के कारण स्मारक में बड़ी संख्या में मुस्लिम जुमे की नमाज अदा करते हैं, इसलिए भी प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। सर्वे होने से याचिकाकर्ता ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है यह सनातनियों की जीत हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भोजशाला में सर्वे को लेकर एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सर्वे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाए, इसके लिए उनके साथ हम लोगों की बैठक होगी। कलेक्टर साहब और हमने आज भोजशाला का परीक्षण भी किया। सर्वे के दौरान सुरक्षा का पुख्ता रहें, कहीं कोई व्यवधान न आए यह हम लोग सुनिश्चित करेंगे। एएसआई के द्वारा सुरक्षित इंतजाम की मांग की गई है, उन्हें पूरी तरीके से सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

WhatsApp Image 2024 03 21 at 6.37.42 PM
धार जिले की सभी जनता को अपील करना चाहूंगा कि हाई कोर्ट का निर्देश है और भोजशाला परिसर का सर्वे होना है। सभी सहयोग करें। शहर की अमन शांति बनी रहे। व्यवस्था जो पूर्ववत चलती थी शुक्रवार और मंगलवार की वह रहेगी। एएसआई के सदस्यों के आने के बाद हमारी बैठक होगी उसमें क्या चर्चा होगी आपको अवगत कराऊंगा।

यह सनातनियों की बड़ी जीत
याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने कहा कि ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के हरिशंकर जैन, विश्वशंकर जैन, रंजना अग्निहोत्री, कुलदीप तिवारी, आशीष जनक और मेरे सभी साथी याचिकाकर्ताओं ने जो याचिका मई 2022 में लगाई थी उसी के परिप्रेक्ष्य में फरवरी में हमने एक एप्लीकेशन लगाकर हाई कोर्ट से मांग की थी की वह एएसआई को निर्देशित करे कि भोजशाला मे साइंटिफिक सर्वे हो। उसी के परिपालन मे हाई कोर्ट ने आदेश दिया था।

उस आदेश मे आने वाले 6 सप्ताह मे 5 सदस्यों की टीम भोजशाला के 50 मीटर परिधि मे सभी जीपीआर टेक्निक, जीपीएस टेक्निक, कार्बन डेटिंग और जितने भी आधुनिक तरीके होते हैं, उन सबसे कलर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी के माध्यम से भोजशाला मे साइंटिफिक सर्वे किया जाएगा। बहुत ही हर्ष का विषय है। मां सरस्वती जन्मोत्सव समिति, महाराजा भोज उत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में जो सत्याग्रह यहां चल रहा है, यह उसकी भी बड़ी जीत होने के साथ सनातनियों की भी जीत है।

एएसआई के पत्र में सुरक्षा प्रमुख मुद्दा
एएसआई के पत्र में बताया कि हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ की याचिका क्र 10497-2022 के परिपालन में एएसआई की टीम 22 मार्च को धार पहुंचकर सर्वे का कार्य करेगी। पत्र में जिला कलेक्टर एवं एसपी को लिखा है कि आपसे अनुरोध है कि जांच करने के लिए साइट तक सुरक्षित पहुंच प्रदान करें और प्रवास और काम के दौरान टीम को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करें। न्यायालय के आदेश के अनुसार याचिकाकर्ताओं के साथ-साथ उत्तरदाताओं का भी उचित रूप से सूचित करें। पत्र की प्रतिलिपियां आयुक्त इंदौर संभाग, कलेक्टर धार, एसपी धार, संयुक्त महानिदेशक एएसआई नई दिल्ली, अधीक्षण पुरातत्वविद एएसआई भोपाल को भी दी गई है।