एशिया कप चैंपियन श्रीलंका पहले मैच में हारी

नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर

396

एशिया कप चैंपियन श्रीलंका पहले मैच में हारी

जिलॉन्ग: श्रीलंका क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा । एशिया कप 2022 की विजेता टीम को पहले दौर के ग्रुप मुकाबले में नामीबिया ने 55 रनों से हरा दिया । जिलॉन्ग में खेले गए मैच में नामीबियाई टीम ने 163 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और श्रीलंका की पूरी टीम को 108 रन पर समेट दिया। श्रीलंका की तरफ से कप्तान दशुन शनाका ने सर्वाधिक 29 रन बनाए जबकि नामीबिया के लिए डेविड विजे, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, बेन शिकांगो और जेन फ्रायलिंक ने दो-दो विकेट लिए।

शिकोंगो हैट्रिक से चूके
मैच की बात करें तो नामीबिया के 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। श्रीलंका के स्टार सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (6) को दूसरे ही ओवर में अनुभवी ऑलराउंडर डेविड विजे ने चलता किया। इसके बाद पाथुम निसंका ने धनंजय डिसिल्वा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। लेकिन बेन शिकोंगो ने अपने पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर पहले निसंका और उसकी अगली ही गेंद पर दनुष्का गुणातिलका को आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया।

फ्रायलिंक का ऑलराउंड प्रदर्शन
शिकोंगो हैट्रिक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपने पहले ओवर में बिना कोई रन दिए दो बड़े विकेट लिए। इसके बाद धनंजय को फ्रायलिंक ने शिकोंगो के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को 50 रन के अंदर चौथा झटका दिया। मुश्किल में नजर आ रही श्रीलंकाई टीम को भानुका और शनाका ने मिलकर संभालने की कोशिश की लेकिन फ्रायलिंक, स्कोल्ट्ज ने मिलकर दोनों को चलता किया और देखते-देखते पूरी श्रीलंकाई टीम एक-एक कर पवेलियन लौट गई और 19 ओवर में 108 रन पर ही सिमट गई।

नामीबिया ने सातवें विकेट के लिए की 70 रन की साझेदारी
इससे पहले नामीबिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 164 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने आखिरी के पांच ओवरों में 68 रन की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। हालांकि नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 93 के स्कोर पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद जेन फ्रायलिंक (28 गेंदों में 44 रन) और जेजे स्मिट (16 गेंदों में 31*) ने मिलकर टीम को संभाला और एक मजबूत साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने सातवें विकेट के लिए 33 गेंदों में 70 रन की साझेदारी की। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।