Asia Cup : कोहली और राहुल को एकसाथ खिलाने से बिगड़ जाएगा बैटिंग ऑर्डर

506

एशिया कप : कोहली और राहुल को एकसाथ खिलाने से बिगड़ जाएगा बैटिंग ऑर्डर

 

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का पहला इम्तिहान एशिया कप में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए तमाम बड़े नामों को टीम में जगह दी गई है। एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली और केएल राहुल का खेलना लगभग तय है।

लेकिन वक्त का तकाजा कहता है कि टी20 क्रिकेट में सीनियर प्लेयर्स की मौजूदगी बैटिंग पोजीशन में दिक्कतें पैदा करती हैं।

सीनियर प्लेयर्स की मौजूदगी से बैटिंग ऑर्डर तय करना होगा मुश्किल

पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम के बेहद ही खराब अभियान का ठीकरा टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर फूटा था, जो तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे थे। इस बात पर काफी चर्चा हुई थी क्या केएल राहुल, रोहित शर्मा और कोहली को टॉप 3 पोजीशन पर बैटिंग करनी चाहिए। ज्यादातर क्रिकेट पंडित अब इसके पक्ष में नहीं हैं। भारतीय टीम अगर एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में इन तीनों बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में रखती है तो इसका असर टी20 फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर पड़ेगा।

अगर कोहली, रोहित और लोकेश राहुल टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं तो ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। पंत के पास किसी भी समय मैच का पासा पलटने की क्षमता है तो सूर्यकुमार आसानी से मैदान के किसी भी हिस्से में बड़े शॉट लगा सकते हैं। कार्तिक टीम में स्पेशलिस्ट फिनिशर का रोल निभाते हैं। कोहली और राहुल के लिए क्या इनमें से किसी एक बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम में बैठना पड़ेगा? यह अहम सवाल है और भारतीय टीम मैनेजमेंट को इसका जवाब तलाशना होगा। हरफनमौला हार्दिक पंड्या और रवीन्द्र जडेजा की जगह इस टीम में पक्की है और फिर चार स्पेशलिस्ट बॉलर्स होंगे। यानी टीम में सिर्फ पांच बल्लेबाजों के लिए जगह होगी। इससे प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर माथापच्ची होगी।