Asian Games: महिला कबड्डी टीम ने भारत के लिए 100वां मेडल जीता, PM मोदी ने भारतीय दल को दी बधाई

412
Asian Games

Asian Games: महिला कबड्डी टीम ने भारत के लिए 100वां मेडल जीता, PM मोदी ने भारतीय दल को दी बधाई

हांगझोउ: Asian Games में महिला कबड्डी टीम ने भारत के लिए 100वां मेडल जीता है. कबड्डी में महिलाओं ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में 100 मेडल जीतन पर भारतीय दल को बधाई दी है. इससे पहले शनिवार को तीरंदाजी में चार पदक आए. ओजस देवतले ने एशियाई खेलों में पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि अभिषेक वर्मा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

WhatsApp Image 2023 10 07 at 11.17.57 AM

उनसे पहले ज्योति ने महिलाओं की कंपाउंड फाइनल में दक्षिण कोरिया की सो चैवोन को 149-145 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

भारतीय तीरंदाज अदिति स्वामी ने एशियाई खेलों में महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.


हांगझाउ में जारी एशियाई खेलों में कल का दिन बहुत ही ऐतिहासिक रहा क्योंंकि भारत ने आधिकारिक तौर पर अपने पदकों की संख्या को सौ के पार पहुंचाया है. हालांकि, उसके ये पदक शुक्रवार को ही सुनिश्चित हो चुके थे.

WhatsApp Image 2023 10 07 at 11.19.15 AM