ASI के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पत्नी से विवाद की बात आई सामने

525

*छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट*

छतरपुर: छतरपुर में एक थानेदार के 30 वर्षीय विवाहित बेटे द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जहाँ मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र के राजनंदनी पुरम का है जहां रहने वाले पुलिस विभाग में ASI के 30 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

सूत्रों की माने तो युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर घरेलू विवाद हुआ था जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

बता दें कि ASI रमेश कुमार मिश्रा पड़ोसी जिले टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ थाने में ASI के पद पर पदस्थ हैं। जिनका 30 वर्षीय बेटा संदीप मिश्रा छतरपुर के राजनंदनी पुरम में अपनी पत्नी के साथ रहता था जहां उसका पत्नी के साथ घर में ही विवाद हुआ था तो वह नाराज होकर कमरे के अंदर चला गया था जहां कुछ देर तक कमरे में हलचल नहीं हुई तो पत्नी ने किस तरह कमरे में झांक कर देखा तो संदीप फांसी पर लटका हुआ था। जहां पत्नी ने तत्काल यह जानकारी अपने ससुर (जो कि बल्देवगढ़ थाने में ड्यूटी पर थे) को दी साथ ही डायल 100 को सूचना दी जहां सिविल लाईन थाना पुलिस FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा बनाकर PM के लिए भिजवाया साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।