Asked for Clarification From KP Yadav : सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी पर केपी यादव तलब!

राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने उनसे बयान पर चर्चा की!

1123
Asked for Clarification From KP Yadav : सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी पर केपी यादव तलब!

Asked for Clarification From KP Yadav : सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी पर केपी यादव तलब!

Bhopal : दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी करने वाले गुना के सांसद केपी यादव के तेवर आज ठंडे पड़ गए। उनके बयान का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने बुलाया। बताते हैं कि उन्हें समझाइश और हिदायत दी गई। उसके बाद वे कमरे से बाहर निकलकर बोले ऑल इज वेल… सब ठीक है।

शुक्रवार को सांसद को बीजेपी दफ्तर तलब किया गया। उनकी बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने बंद कमरे में उनसे चर्चा की। करीब 15 मिनट दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। कमरे से निकलने के बाद सांसद केपी यादव बदले से दिखाई दिए। मीडिया ने जब कुछ पूछना चाहा तो केपी यादव ने हंसते हुए कहा कि ऑल इज वेल … सब ठीक है। लेकिन, वे मीडिया के सवालों से बचते दिखाई दिए। उन्होंने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की। इसके बाद बाद में शिव प्रकाश कमरे से बाहर निकले और सांसद को अपने साथ कार में ले गए।

इसलिए की सिंधिया खिलाफ बयानबाजी 
कुछ दिन पहले शिवपुरी के कोलारस में यादव समाज का कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्य अतिथि बनाकर बुलाया गया था। लेकिन, यादव समाज के होने के बावजूद सांसद केपी यादव को बुलाया तक नहीं गया। इस पर उन्होंने सिंधिया के खिलाफ जमकर उगली थी। उन्होंने कहा था कि ये गलत है, इससे गलत संदेश जाता है। ये किसी का षड़यंत्र रहा होगा।

वायरल हुए एक वीडियो में केपी यादव कहते सुनाई दिए थे कि भीड़ में कुछ मूर्ख लोग होते हैं। जिन्हें यह भी नहीं पता कि मंच पर बोलना क्या है! वे अपने आपको बड़ा बुद्धिजीवी समझते है, लेकिन ऐसे लोग मूर्ख होते है। मैंने तो पहले भी खुल कर कहा था। जिन्हें यही नहीं पता कि हम भारतीय जनता पार्टी में हैं। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश में सरकार है। भारतीय जनता पार्टी का यहां सांसद है। फिर भी भरे मंच से जहां केंद्रीय मंत्री बैठे हैं। जहां और भी कई जनप्रतिनिधि बैठे हैं। वहां मंच से चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि 2019 में हमसे गलती हो हुई थी। मतलब उनकी बुद्धि विवेक की मैं दाद देता हूं कि उनमें कहां से इस तरह की हिम्मत आती है कि जिसका खा रहे हो, उसकी ही थाली में छेद कर रहे हो।