




Asked for Clarification From KP Yadav : सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी पर केपी यादव तलब!
Bhopal : दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी करने वाले गुना के सांसद केपी यादव के तेवर आज ठंडे पड़ गए। उनके बयान का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने बुलाया। बताते हैं कि उन्हें समझाइश और हिदायत दी गई। उसके बाद वे कमरे से बाहर निकलकर बोले ऑल इज वेल… सब ठीक है।
शुक्रवार को सांसद को बीजेपी दफ्तर तलब किया गया। उनकी बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने बंद कमरे में उनसे चर्चा की। करीब 15 मिनट दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। कमरे से निकलने के बाद सांसद केपी यादव बदले से दिखाई दिए। मीडिया ने जब कुछ पूछना चाहा तो केपी यादव ने हंसते हुए कहा कि ऑल इज वेल … सब ठीक है। लेकिन, वे मीडिया के सवालों से बचते दिखाई दिए। उन्होंने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की। इसके बाद बाद में शिव प्रकाश कमरे से बाहर निकले और सांसद को अपने साथ कार में ले गए।
इसलिए की सिंधिया खिलाफ बयानबाजी
कुछ दिन पहले शिवपुरी के कोलारस में यादव समाज का कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्य अतिथि बनाकर बुलाया गया था। लेकिन, यादव समाज के होने के बावजूद सांसद केपी यादव को बुलाया तक नहीं गया। इस पर उन्होंने सिंधिया के खिलाफ जमकर उगली थी। उन्होंने कहा था कि ये गलत है, इससे गलत संदेश जाता है। ये किसी का षड़यंत्र रहा होगा।
वायरल हुए एक वीडियो में केपी यादव कहते सुनाई दिए थे कि भीड़ में कुछ मूर्ख लोग होते हैं। जिन्हें यह भी नहीं पता कि मंच पर बोलना क्या है! वे अपने आपको बड़ा बुद्धिजीवी समझते है, लेकिन ऐसे लोग मूर्ख होते है। मैंने तो पहले भी खुल कर कहा था। जिन्हें यही नहीं पता कि हम भारतीय जनता पार्टी में हैं। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश में सरकार है। भारतीय जनता पार्टी का यहां सांसद है। फिर भी भरे मंच से जहां केंद्रीय मंत्री बैठे हैं। जहां और भी कई जनप्रतिनिधि बैठे हैं। वहां मंच से चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि 2019 में हमसे गलती हो हुई थी। मतलब उनकी बुद्धि विवेक की मैं दाद देता हूं कि उनमें कहां से इस तरह की हिम्मत आती है कि जिसका खा रहे हो, उसकी ही थाली में छेद कर रहे हो।


रमण रावल
संपादक - वीकेंड पोस्ट
स्थानीय संपादक - पीपुल्स समाचार,इंदौर
संपादक - चौथासंसार, इंदौर
प्रधान संपादक - भास्कर टीवी(बीटीवी), इंदौर
शहर संपादक - नईदुनिया, इंदौर
समाचार संपादक - दैनिक भास्कर, इंदौर
कार्यकारी संपादक - चौथा संसार, इंदौर
उप संपादक - नवभारत, इंदौर
साहित्य संपादक - चौथासंसार, इंदौर
समाचार संपादक - प्रभातकिरण, इंदौर
1979 से 1981 तक साप्ताहिक अखबार युग प्रभात,स्पूतनिक और दैनिक अखबार इंदौर समाचार में उप संपादक और नगर प्रतिनिधि के दायित्व का निर्वाह किया ।
शिक्षा - वाणिज्य स्नातक (1976), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
उल्लेखनीय-
० 1990 में दैनिक नवभारत के लिये इंदौर के 50 से अधिक उद्योगपतियों , कारोबारियों से साक्षात्कार लेकर उनके उत्थान की दास्तान का प्रकाशन । इंदौर के इतिहास में पहली बार कॉर्पोरेट प्रोफाइल दिया गया।
० अनेक विख्यात हस्तियों का साक्षात्कार-बाबा आमटे,अटल बिहारी वाजपेयी,चंद्रशेखर,चौधरी चरणसिंह,संत लोंगोवाल,हरिवंश राय बच्चन,गुलाम अली,श्रीराम लागू,सदाशिवराव अमरापुरकर,सुनील दत्त,जगदगुरु शंकाराचार्य,दिग्विजयसिंह,कैलाश जोशी,वीरेंद्र कुमार सखलेचा,सुब्रमण्यम स्वामी, लोकमान्य टिळक के प्रपोत्र दीपक टिळक।
० 1984 के आम चुनाव का कवरेज करने उ.प्र. का दौरा,जहां अमेठी,रायबरेली,इलाहाबाद के राजनीतिक समीकरण का जायजा लिया।
० अमिताभ बच्चन से साक्षात्कार, 1985।
० 2011 से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना वाले अनेक लेखों का विभिन्न अखबारों में प्रकाशन, जिसके संकलन की किताब मोदी युग का विमोचन जुलाई 2014 में किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भी किताब भेंट की गयी। 2019 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के एक माह के भीतर किताब युग-युग मोदी का प्रकाशन 23 जून 2019 को।
सम्मान- मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित राहुल बारपुते आंचलिक पत्रकारिता सम्मान-2016 से सम्मानित।
विशेष- भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा 18 से 20 अगस्त तक मॉरीशस में आयोजित 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में सरकारी प्रतिनिधिमंडल में बतौर सदस्य शरीक।
मनोनयन- म.प्र. शासन के जनसंपर्क विभाग की राज्य स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति के दो बार सदस्य मनोनीत।
किताबें-इंदौर के सितारे(2014),इंदौर के सितारे भाग-2(2015),इंदौर के सितारे भाग 3(2018), मोदी युग(2014), अंगदान(2016) , युग-युग मोदी(2019) सहित 8 किताबें प्रकाशित ।
भाषा-हिंदी,मराठी,गुजराती,सामान्य अंग्रेजी।
रुचि-मानवीय,सामाजिक,राजनीतिक मुद्दों पर लेखन,साक्षात्कार ।
संप्रति- 2014 से बतौर स्वतंत्र पत्रकार भास्कर, नईदुनिया,प्रभातकिरण,अग्निबाण, चौथा संसार,दबंग दुनिया,पीपुल्स समाचार,आचरण , लोकमत समाचार , राज एक्सप्रेस, वेबदुनिया , मीडियावाला डॉट इन आदि में लेखन।