Assembly Committees: MP विधानसभा की 5 समितियों का गठन, जानिए कौन बने सभापति और सदस्य

313
Assembly Committees

Assembly Committees: MP विधानसभा की 5 समितियों का गठन, जानिए कौन बने सभापति और सदस्य

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने 5 और समितियों का गठन किया है। यह समितियां हैं: याचिका एवं अभ्यावेदन समिति, प्रत्यायुक्त विधान समिति, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति, नियम समिति और पुस्तकालय अनुसंधान एवं संदर्भ समिति।

Also Read: National Film Awards : नेशनल फिल्म अवार्ड्स में मनोज बाजपेयी की ‘गुलमोहर’ बेस्ट हिंदी फिल्म!

मध्य प्रदेश विधानसभा पत्रक भाग – 2 की आज जारी अधिसूचना के अनुसार याचिका एवं अभ्यावेदन समिति के सभापति हरदीप सिंह डंग बनाए गए हैं। प्रत्यायुक्त विधानसभा समिति के सभापति संजय सत्येंद्र पाठक, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति हरिशंकर खटीक, नियम समिति के सभापति मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष पदेन सभापति और पुस्तकालय, अनुसंधान और संदर्भ समिति के सभापति ओमप्रकाश सकलेचा को बनाया गया है।

WhatsApp Image 2024 08 16 at 16.38.22