विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र,निष्पक्ष,सुचारू रूप से हो,कलेक्टर ने पुलिस विभाग को जारी किए निर्देश

425

विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र,निष्पक्ष,सुचारू रूप से हो,कलेक्टर ने पुलिस विभाग को जारी किए निर्देश

Ratlam : जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले के पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

 

जारी निर्देशों में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार करने हेतु कहा गया है जिसे मतदाताओं को भयभीत करने,बूथ कैपचरिंग आदि में संलग्न होने के आशंका हो,ऐसी सूची जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी को पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

 

विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पूर्व अपराधी, घोषित फरार भगोड़ा अपराधियों की थानावार सूची एक विशेष अभियान संचालित करके जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाई जाएगी।

 

रतलाम जिले में लंबित वारंटों,चालानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाकर तामिल करवाई जाए।प्रगति से नियमित रूप से अवगत कराया जाने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए गए हैं। इसके अलावा शस्त्र लाइसेंस,गोला और बारूद की दुकानों की जांच करने, कड़ी निगरानी रखने, विशेष अभियान द्वारा जिले में आवेदन हथियारों की खोजबीन,जांच पड़ताल करने ऐसे प्रकरण प्रकाश में आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी की जानकारी में लाने,अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर भी अभियान संचालित कर कार्रवाई करने आदर्श आचरण संहिता लागू होने पर उसका पूर्ण पालन करने,संपत्ति विरूपण अधिनियम की रोकथाम की प्रभावी कार्रवाई करने, लोक शांतिपूर्ण जीवनयापन व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने,ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप राजनीतिक दलों द्वारा करने,विधानसभा निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों के द्वारा निर्धारित मापदंडों की अनुरूप ही वाहनों का उपयोग करने,अनाधिकृत वाहन संचालन के विरुद्ध कार्रवाई करने आदि के लिए निर्देशित किया गया।