विधानसभा अध्यक्ष हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

1041

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी स्वयं विधानसभा अध्यक्ष ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर दी।

गिरीश गौतम ने ट्वीट कर कहा कि ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उन से अनुरोध है कि अपनी जांच करवा ले।’

हम यहां विधानसभा अध्यक्ष का ट्वीट जस का तस दे रहे हैं: