मीडिया के जिम्मेदार बने विधानसभा टिकट दावेदार

भाजपा कांग्रेस में प्रवक्ता भी तैयार कर रहे अपनी चुनावी जमीन

783
Karnatak Election
bjp

मीडिया के जिम्मेदार बने विधानसभा टिकट दावेदार

भोपाल. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में मीडिया विंग के कुछ पदाधिकारी व प्रवक्ता इन दिनों दो नाव की सवारी कर रहे हैं। दरअसल, वे पार्टी की दी हुई जिम्मेदारी को कम समय देकर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी जमीन तलाश रहे हैं। इसके चलते वे पार्टी के मूल काम को छोड़कर अपने विधानसभा क्षेत्र में अधिक समय दे रहे हैं। इसी तरह की स्थिति को समझते हुए दोनों ही दलों के आला नेताओं ने जिला अध्यक्ष और संगठन के अन्य पदाधिकारियों को यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव लडना चाहते हैं तो अपने पद को छोड़कर पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में जुटें लेकिन इस दिशा निर्देश के बाद भी दोनों ही दलों के मीडिया विंग के कुछ पदाधिकारी व प्रवक्ता बिना पद छोडे चुनाव लड़ने की गुपचुप तैयारी में लगे हैं।

गौरतलब है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों ने अपना अपना दांव लगाना शुरु कर दिया है। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टी में मोर्चा, प्रकोष्ठ और संगठन से भी पदाधिकारी विधानसभा सीट से दावेदार बनकर सामने आ रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के मीडिया विभाग से भी पदाधिकारी और प्रवक्ता चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन भी तैयार करना शुरु कर दिया है।

भाजपा से-

लोकेन्द्र पाराशर, मीडिया विभाग के प्रभारी, विधानसभा सीट भीतरवार
नरेन्द्र शिवाजी पटेल, मीडिया विभाग के सह प्रभारी, विधानसभा सीट उदयपुरा
राजपाल सिसोदिया, प्रवक्ता, विधानसभा सीट उज्जैन दक्षिण
हितेश बाजपेयी, प्रवक्ता, विधानसभा सीट भोपाल मध्य
नेहा बग्गा, प्रवक्ता, विधानसभा सीट भोपाल मध्य व दक्षिण पश्चिम
दुर्गेश केसवानी, विधानसभा सीट भोपाल उत्तर

कांग्रेस से-

अजय यादव, उपाध्यक्ष मीडिया विभाग, विधानसभा सीट खडगापुर
दीप्ति सिंह, प्रवक्ता, विधानसभा सीट भोपाल गोविन्दपुरा
संगीता सिंह, उपाध्यक्ष मीडिया विभाग, विधानसभा सीट भोपाल हुजूर
अब्बास हफीस, उपाध्यक्ष मीडिया विभाग, विधानसभा सीट भोपाल उत्तर