सरपंच के बेटे से रिश्वत लेते सहायक सचिव गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

565
SDM

 

ग्वालियर: लोकायुक्त टीम ने डबरा क्षेत्र में पुट्ठी गांव के सहायक सचिव को ₹7000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव की सरपंच अंगूरी देवी के पुत्र जितेंद्र बोहरे से किसी कार्य के लिए सचिव ने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी उसके एवज में ₹7000 जब सचिव के डबरा स्थित निवास पर जितेंद्र द्वारा दिए जा रहे थे, उस वक्त लोकायुक्त टीम ने सचिव को दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।