सहायक सचिव दंडवत प्रणाम करते हुए पंहुचे मां कालिका के दरबार

702

सहायक सचिव दंडवत प्रणाम करते हुए पंहुचे मां कालिका के दरबार

Ratlam । विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत सहायक सचिवों की हड़ताल जारी हैं।सोमवार को सहायक सचिवों ने अनूठी यात्रा निकाली थी।जिसमें जिले भर के सहायक सचिव दंडवत प्रणाम करते हुए मां कालिका के दरबार पहुंचे थे और सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी की थी।

इसके पहले जिले भर के रोजगार सहायक सचिव गुलाब चक्कर में एकत्रित हुए थे।यहां सभा हुई।यहां से कोर्ट चौराहा, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल तक पैदल पहुंचे।इसके बाद मां कालिका माता का परिसर आते ही दंडवत यात्रा शुरू की थी।सफेद टी शर्ट और सफेद टोपी में शामिल सहायक सचिव सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हुए मां कालिका के दरबार पहुंचे और मां से प्रार्थना की थी।इस मौके पर बड़ी संख्या के जिले के सहायक सचिव मौजूद थे।

IMG 20230405 WA0013

*आज भोपाल पहुंचेंगे जिले के सभी सहायक सचिव*

मध्यप्रदेश पंचायत रोजगार सहायक सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष निर्भयराम पाटीदार ने बताया विभिन्न मांगों को लेकर 13 मार्च से हड़ताल जारी हैं। इसके बाद भी सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी जा रही हैं।इससे हमने दंडवत यात्रा निकाली हैं।नरसिंहपुर से निकाली मामा-मामीजी दर्शन संकल्प पैदल यात्रा आज भोपाल पहुंचेगी। इस यात्रा में जिले से भी सहायक सचिव शामिल होंगे। इसके लिए 300 से ज्यादा सहायक सचिव भोपाल के लिए रवाना हुए।

देखिए वीडियो