13 हजार रुपए की (रिश्वत) Bribe लेते पंधाना मंडी का सहायक उप निरीक्षक धराया, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

1146

खंडवा। अनाज मंडी के लाइसेंस की गल्ला व्यापारी से 13 हजार रुपये की (रिश्वत) Bribe लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पंधाना कृषि उपज मंडी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सुनील वास्कले को गिरफ्तार किया है। मंगलवार सुबह 10:00 बजे लोकायुक्त डीएसपी मुकेश कुमार बघेल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपित से रिश्वत की रकम बरामद कर बयान दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: चंद घंटों में हुआ CM की घोषणा पर अमल, CMO का निलंबन आदेश जारी

 

Also Read: निवाड़ी में CM ने PM आवास में घोटाला बताया, तत्काल प्रभाव से CMO को हटाया,EOW को दिए जाँच के आदेश