

Association of Obstetricians and Gynaecologists Societies of Madhya Pradesh ने किया डॉक्टर डॉली मेहरा का सम्मान!
Ratlam : एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज (एएमपीओजीएस.) का श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में 16वीं वार्षिक कांफ्रेंस नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश के सहयोग से आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं डायरेक्टर ऑफ NHM- MCH कॉर्डिनेटर, मध्य प्रदेश शासन डॉ अरुणा कुमार की सहभागिता रही| एक दिवसीय कार्यशाला में “प्रसूति में गहन देखभाल” (Basics of Critical Care in Obstetrics) विषय पर चर्चा की गई। इसी कार्यशाला में रतलाम की ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट डॉ डॉली मेहरा को “प्रसूति में महत्वपूर्ण देखभाल” (Critical Care in Obstetrics) के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान डॉ अरुणा कुमार, डायरेक्टर ऑफ पॉलिसी एंड रेगुलेशन, डायरेक्टर ऑफ NHM- MCH कॉर्डिनेटर, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) में गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की पूर्व एचओडी एवं प्रोफेसर डॉ बीनू कुशवाह सिंह, आयोजन अध्यक्ष एवं प्रोफेसर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा द्वारा किया गया!