Assumed Charge : SBI की औद्योगिक क्षेत्र शाखा का चीफ मैनेजर यादव ने पदभार संभाला!

593

Assumed Charge : SBI की औद्योगिक क्षेत्र शाखा का चीफ मैनेजर यादव ने पदभार संभाला!

Ratlam : भारतीय स्टेट बैंक की औद्योगिक क्षेत्र शाखा में मध्य प्रदेश के मुरैना से रतलाम पहुंचे चीफ मैनेजर रोहित यादव ने औद्योगिक क्षेत्र शाखा में पहुंचकर कार्यभार संभाला।

IMG 20250624 WA0211

इस अवसर पर शाखा के सेवानिवृत्त अधिकारी तथा एसबीआई के अन्य साथियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। अवसर पर राजेश कुमार तिवारी, देवानंद खत्री, मैन्युअल अल्फ्रेड, श्याम ललवानी और नरेश सकलेचा मौजूद रहें!