Astonishing Scene: जब लोगों ने देखा, बग़ैर सिक्योरिटी मोदीजी जा रहे थे ट्रेन से, आखिर क्यों?

810

Mumbai: फोटो देखकर आप भी चौंक गए न।हाथ में ट्रॉली ब्रीफकेस लेकर पीएम नरेंद्र भाई मोदी ट्रेन से कहां जा रहे हैं? ना साथ में सुरक्षाकर्मी और ना ही भीड़भाड़, अकेले कहां चल दिए? मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अचानक कई लोग एक-दूसरे से सवाल करने लगे। असल में ये लोग धोखा खा गए हैं। इन्होंने पीएम मोदी को नहीं उनके हमशक्ल को देखा था। खैर, इसमें उनकी गलती नहीं, यह शख्स ना सिर्फ पीएम मोदी का हमशक्ल है, बल्कि कपड़े, दाढ़ी और हाव-भाव सबकुछ हूबहू पीएम मोदी जैसा ही है।

WhatsApp Image 2021 09 15 at 5.34.53 AM

पीएम मोदी के इस हमशक्ल का नाम है लालाजी देवारिया। अक्सर लोग इन्हें देखकर धोखा खा जाते हैं। चेहरा तो मिलता ही है, कद-कठी, चाल और हाव भाव भी पीएम मोदी जैसा। पहनावे और लंबी दाढ़ी तो इन्हें पूरी तरह पीएम मोदी जैसा दिखाते हैं। यह बताने पर भी कि ये पीएम मोदी नहीं उनके हमशक्ल हैं, दादर स्टेशन पर लोग विश्वास नहीं कर पा रहे थे।
इससे पहले पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक भी खूब चर्चा बटोर चुके हैं। हालांकि, बाद में वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। अभिनंदन ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लखनऊ और वाराणसी से लोकसभा चुनाव में नामांकन भी दाखिल किया था। अभिनंदन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं।