आधी रात को केंद्रीय मंत्रियों एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया जन आशीर्वाद यात्रा में जनता को संबोधित

बारिश भी नहीं रोक सकी यात्रा को

583

आधी रात को केंद्रीय मंत्रियों एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया जन आशीर्वाद यात्रा में जनता को संबोधित

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

एंकर- मध्य प्रदेश में इस समय भाजपा सरकार की जन आशीर्वाद यात्राओं का दौर जारी है। ऐसे में भाजपा के तमाम बड़े नेता अपने-अपने क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्राओं में हिस्सा ले रहे हैं और रोड शो कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। भिंड जिले में भी जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को देर शाम मुरैना के पोरसा होते हुए भिंड जिले के गोरमी में प्रवेश की। जबकि इसका समापन भिंड जिला मुख्यालय पर होना था। भिंड जिला मुख्यालय पर यात्रा समापन का समय जो पूर्व से निर्धारित किया गया था वह देर शाम 8 बजकर 15 मिनिट का था। लेकिन जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे भारी जन समर्थन के चलते यह यात्रा जिला मुख्यालय के खंडा रोड स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर देर रात 12 बजे के बाद पहुंची। 12 बजकर 05 मिनिट पर नेता मंच पर पहुंचे। जिनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मुख्य रूप से शामिल रहे। इस दौरान वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह और पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी मंच पर मौजूद रहे। जान आशीर्वाद यात्रा के दौरान काफी बारिश भी होती रही लेकिन ना तो कार्यकर्ताओं और ना ही नेताओं का जोश कम हुआ। बारिश में भी यात्रा लगातार चलती रही।

दोनों ही नेताओं में इस समय टिकट के लिए खींचतान मची हुई है। ऐसे में दोनों ही नेताओं के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे जो अपने-अपने नेताओं की जय जयकार करते रहे। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बोलना पड़ा कि किसी व्यक्ति विशेष की जय जयकार ना करते हुए भाजपा की जय जयकार करें। दोनों नेताओं के बीच खींचतान का आलम यह था कि उनके कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ने पर उतारू थे। परेड चौराहे के पास कुछ कार्यकर्ताओं में आपस में बहस भी हो गई। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा उन्हें रोका गया।

बड़ी बात यह रही कि जैसे ही जन आशीर्वाद यात्रा अटेर रोड स्थित बेटी बचाओ चौराहे पर पहुंची वैसे ही बिजली गुल हो गई। ऐसे में कुछ जगह पर तो जनरेटर की व्यवस्था की गई थी वहां पर लाइट दिखाई दी, जबकि कुछ जगह पर अंधेरे में ही नेता जनता का अभिवादन स्वीकार करते रहे। समय अधिक होने के चलते मंच पर सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने माइक संभाला और अपनी बात कह कर वह तुरंत ही निकल गए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और फिर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभा को संबोधित किया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो वादा खिलाफी पिछली बार की थी जबकि ये ग्वालियर चंबल की माटी है जिससे पिछली बार कांग्रेस की सरकार बनी थी और आज रात के साढ़े बारह बजे हैं और जनता ने कांग्रेसियों को नींद से जगा दिया है। एक ज्वालामुखी की अलख भिण्ड में जागी है और इस अलख की ज्योति का प्रकाश भाजपा के झंडे के नीचे पूरे प्रदेश में फैलेगा।