वर्तमान में चुनोतियां भी मल्टीटास्किंग होगई हैं , सफ़लता के लिए सामना करना ही होगा – आचार्य श्री रामानुजजी 

विबोध प्रीस्कूल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह का समापन

1179

वर्तमान में चुनोतियां भी मल्टीटास्किंग होगई हैं , सफ़लता के लिए सामना करना ही होगा -आचार्य श्री रामानुजजी

मंदसौर । आज शिक्षा हो , नोकरी हो ,व्यापार हो , जीवन हो , परिवार हो हर क्षेत्र में चुनौती एक प्रकार की नहीं अपितु बहुआयामी होगई है ।

उन्नति और सफलता के लिए मल्टीटास्किंग परिस्थितियों का सामना करना ही होगा । इसके लिए कोई एक्सक्यूज नहीं है यह उद्गार व्यक्त किये अंतरराष्ट्रीय मानस मर्मज्ञ प्रवक्ता एवं मोटिवेशनल स्पीकर आचार्य श्री रामानुज जी ने ।

आप मंदसौर के अभिनन्दन नगर के विबोध प्रीस्कूल में सोमवार को बच्चों , अभिभावकों एवं स्कूल स्टॉफ को संबोधित कर रहे थे ।

आचार्य श्री रामानुज जी ने कहा छोटे बच्चे कच्ची मिट्टी के समान हैं स्कूल में ही उन्हें अनुकूल वातावरण मिले , स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो , जिज्ञासाओं का समाधान हो तभी गुणवत्ता और सर्वांगीण विकास होगा । भविष्य की सक्षम और सुदृढ देश की नींव तैयार होगी । इस महति कार्य में प्ले स्कूल और प्रीस्कूल की भूमिका महत्वपूर्ण है । आपने विबोध स्कूल व्यवस्था , शिक्षण और गतिविधियों की सराहना की । आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया ।

IMG 20221107 WA0042 1

आचार्य श्री रामानुज जी ने बच्चों के बीच गुदगुदाते हुए हाथी और मगरमच्छ की कहानी माध्यम से शक्ति और श्रद्धा का संदेश दिया । मेहनत से हर कला सीखने की सलाह दी ।

IMG 20221107 WA0040

विबोध स्कूल में मध्यप्रदेश स्थापना के 67 वर्ष अवसर पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई व अन्य गतिविधियां सम्पन्न हुई । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह का समापन आचार्य श्री के माध्यम से हुआ ।

इसके पूर्व बच्चों द्वारा गीत , प्रार्थना और रोचक प्रस्तुतियां दी गई ।

आचार्य श्री ने नवप्रवेशी बच्चों को पाठ्य सामग्री और अन्य बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान की ।

 

स्वागत संबोधन वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने और विबोध स्कूल गतिविधियों की जानकारी प्रिंसिपल श्रीमती श्रुति बटवाल ने दी ।

विबोध स्कूल परिवार की ओर से आचार्य श्री रामानुज जी का सम्मान किया गया । मध्यप्रदेश स्थापना गीत की फ़ोटो फ्रेम भेंट की ।

इस अवसर पर समाजसेवी श्री रमाशंकर शर्मा , आईटी विशेषज्ञ श्री सचिन पारीख , धर्म सेवी श्री पीयूष भाई को सम्मानित किया ।

आभार विबोध स्कूल डायरेक्टर श्री अभिषेक बटवाल ने माना ।

अतिथियों का स्वागत रीना सोनी , उमा खुतवाल , योगिता बटवाल , माधुरी पुनवानी , ऋषभ बटवाल , गौरव सोनी , हेमा चौहान आदि ने किया ।