
61 वर्ष की उम्र में नरेंद्र मेहता ने 33 उपवास की तपस्या पूर्ण की!
Ratlam : आचार्य प्रवर पूज्य श्री उमेशमुनिजी मसा के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेन्द्र मुनि जी मसा तथा मुनिमंडल एवं पुण्य पुंज साध्वीश्री पुण्यशीलाजी मसा व साध्वी मंडल के सानिध्य में गुरु समर्पण वर्षावास में त्याग-तपस्याओं का दौर चल रहा है। इसी तारतम्य में मासक्षमण की कठोर तपस्या भी चल रही है। श्रावक-श्राविकाएं उत्साहपूर्वक समस्त आराधनाओं में बढ़-चढ़कर भाग ले रहें हैं। रतलाम में 61 वर्षीय नरेंद्र मेहता ने 33 उपवास की कठोर तपस्या पूर्ण की। डीपी परिसर पर आयोजित धर्मसभा में प्रवर्तक श्री जिनेंद्रमुनिजी मसा ने तपस्वी व तपस्वी के परिवार को साधुवाद दिया। आयोजित धर्मसभा में श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ द्वारा तपस्वी का बहुमान किया गया। श्रीसंघ की और से कई आराधकों ने विभिन्न तप की बोली लेकर तपस्वी का शाॅल ओढा़कर माला पहनाकर बहुमान किया। श्री संघ द्वारा समस्त तपस्वी का गणनायक गौरव गाथा परिसर पर अभिनंदन-पत्र व भेंटकर अभिनंदन किया गया!





