अस्सी के घाट पर

1128

प्रदेश के शब्द साधक एवं मध्यप्रदेश गान के रचयिता मूर्धन्य पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव ने आज उम्र के अस्सी वें वर्ष में प्रवेश करते हुए एक कविता यूँ ही लिख कर मीडिया वाला को भेजी है, महेशजी का आभार मानते हुए हमें यह कविता पाठकों तक पहुँचाते हुए हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। महेश जी को जन्मदिन की बधाई एवं स्वस्थ दीर्घायु जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ

अस्सी के घाट पर
≈==========

अस्सी के घाट पर
पुरुषार्थ के पांव पर
खड़ा हूं चुपचाप
नहीं चाहता
प्रतिध्वनि बन लौटे
कराह या पुकार।

जानता हूं
भरता नहीं सरोवर
प्रवासी पक्षियों की याद में
आंसू बहा कर।
कटते नहीं कष्ट
टूटे हुए सपनों की
नुमाइश लगाकर।
चुका कर उम्र
पौधे खिलाते जो फूल
शीघ्र झर जाते
अंत तक
कांटे ही साथ रह पाते।

लेकिन
शेष है अभी
जीवन में राग
मुरझाते फूल में पराग
बुझती मशाल में आग।

पता है
पतझड़ का पत्ता हूं
आता होगा वसंत
स्वागत कर लूं उसका
बस तब तक अटका हूं।
==============
महेश श्रीवास्तव