MLB विद्यालय के विदाई समारोह में विधायक दिलीप मकवाना ने छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके साथ किया भोजन

विद्यालय के शिक्षक रहें,विधायक बनकर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विद्यालय में !

595

MLB विद्यालय के विदाई समारोह में विधायक दिलीप मकवाना ने छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके साथ किया भोजन

रतलाम। शहर के महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को कक्षा बारहवीं की छात्राओं का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना रहें, जिनके द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम के बाद विधायक मकवाना ने 4 सौ छात्राओं के साथ विद्यालय में भोजन किया गया।

WhatsApp Image 2023 02 15 at 4.04.41 PM

बता दें कि विद्यालय में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह रखा गया था।यहां आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक मकवाना को आमंत्रित किया गया था।दरअसल विधायक बनने के पूर्व मकवाना इसी संस्था में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।पूर्व शिक्षक और वर्तमान विधायक को अपने बीच पाकर विद्यार्थि एवम स्टाफ में खुशियां नजर आई।विधायक मकवाना ने विदाई ले रहीं छात्राओं एवं अध्ययनरत छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस विद्यालय में पढ़ रहे हैं यहां के शिक्षक बहुत अच्छे हैं तथा इन शिक्षकों से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर शासन के विभिन्न उच्च पदों पर जाकर विद्यालय एवं अपने शिक्षकों का नाम गौरवान्वित करें ।

विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य शशिकला रावल,व्याख्याता नीलम शर्मा,मंजू बाफना, श्यामवंत पुरोहित,प्रदीप शर्मा, एवं अन्य शिक्षकों के साथ पूर्व लेखापाल व निज सहायक मनीष गोयल,विजया शर्मा,कुसुम शर्मा, अमरसिंह राजपूत,रेखा खरोटे, उषा सोनगरा,श्यामा बाई,संजय परमार सहित शिक्षक एंव समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।