वाराणसी में इंटरनेशनल स्टेडियम के शिलान्यास पर PM मोदी ने MP के आदिवासियों की फुटबॉल क्रांति – मिनी ब्राजील का उल्लेख किया
वाराणसी: यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में इंटरनेशनल स्टेडियम के शिलान्यास के अवसर पर MP के आदिवासियों की फुटबॉल क्रांति – मिनी ब्राजील का विशेष रूप से उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मैं MP के दूरदराज आदिवासी बहुल इलाके में दौरे पर गया था। वहां के ग्रामीणों के फुटबाल प्रेम को देखकर
प्रभावित हुआ।
वहां ग्रामीणों ने कहा यह तो हमारे देश का मिनी ब्राज़ील है।
PM ने कहा मैंने पूछा मिनी ब्राज़ील कैसे बन गए हो? ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां हर घर में फुटबॉल का खिलाड़ी है। कुछ लोगों ने कहा मेरे परिवार में तीन-तीन पीढ़ी फुटबाल प्लेयर रहे हैं।कई घरों से नेशनल प्लेयर निकले है। आज हर पीढ़ी का व्यक्ति फुटबॉल खेलते नजर आएगा। फुटबाल को लेकर होने वाले एनुअल फंक्शन में आपको 2-3 दिन तक कोई घर में नहीं मिलेगा। पूरे इलाके के सैकड़ो गांव लाखों की तादाद में स्टेडियम में डटे रहते हैं।
Speaking at foundation stone laying ceremony of International Cricket Stadium in Varanasi. It will help popularise sports and nurture sporting talent among youngsters. https://t.co/mcWhBvdTr7
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2023
PM ने कहा इसे देखकर देश के उज्जवल भविष्य का विश्वास पैदा होता है।
देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एमपी में खेलों के विकास को लेकर और ग्रामीणों विशेष कर आदिवासियों में खेल के प्रति विशेष लगाव और उत्साह को बार बार उल्लेख करना समूचे मध्य प्रदेश के लिए गर्व और गौरव की बात है। इससे पहले वे मन की बात कार्यक्रम में भी एमपी के मिनी ब्राजील की चर्चा कर चुके है।