सभी ग्राम पंचायतों में खुलेंगे अटल ई सेवा केन्द्र, जगह पंचायत देगी, मुफ्त इंटरनेट की अनुमति

129

सभी ग्राम पंचायतों में खुलेंगे अटल ई सेवा केन्द्र, जगह पंचायत देगी, मुफ्त इंटरनेट की अनुमति

भोपाल: प्रदेश की सभी जिला पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन, ई पंचायत कक्ष और अन्य शासकीय भवन में ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए गए स्थान पर अटल ई पंचायत सेवा केन्द्र शुरु किए जाएंगे। इन केन्द्रों पर आम नागरिकों को निर्धारित शुल्क पर कामन सर्विस सेंटर पर दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रदेश में सभी ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर केन्द्रों के संचालन के लिए सीएससी और ई गर्वनेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के साथ गैर वित्तीय अनुबंध किया गया है। सभी ग्राम पंचायतों में अब कामन सर्विस सेंटर को अटल ई सेवा केन्द्र के नाम से जाना जाएगा। अल ई सेवा केन्द्र के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर केन्द्र संचालन के लिए ई ग़र्वनेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड , सीएससी से अधिकृत व्लेज लेवल र्इंटनप्रेन्युअर वीएलई द्वारा ग्राम वासियों को निर्धारित दरों पर गर्वनमेंट सिटीजन सर्विसेस , गर्वनमेंट टू गर्वनमेंट , बिजनेस टू कंजूमर , बिजनेस टू बिजनेस सर्विसेस जैसी सारी सेवाएं उपलबध कराई जाएगी। ये वीएलई विभाग या शासन के कर्मचारी नहीं होंगे।

अटल ई सेवा केन्द्र के सुचारु संचालन के लिए ग्राम पंचायत के भवन, ई पंचायत कक्ष अथवा अन्य शासकीय भवन ग्राम में पंचायत द्वारा स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। पंचायत के विद्युत कनेक्शन से ही वीएलई को अटल ई सेवा केन्द्र संचालन करने दिया जाएगा। इसके लिए वीएलई को पंचायत भवन में निर्बाध प्रवेश की अनुमति होगी। संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इसके लिए व्यवस्था कराने की कार्यवाही करेंगे। शेष सभी व्यवस्थाएं टेबल कुर्सी, कम्पयूटर, लेपटाप, प्रिंटर , स्केनर, आईरिस डिवाईस, फिं गर प्रिंट स्केनर की व्यस्था वीएलई सीएससी को करना होगा। ग्रा पंचायत के पास पूर्व से इंटरनेट कनेक्टिविटी है तो वीएलई को इसका उपयोग करने की अनुमति होगी। वर्ना वीएलई को स्वयं के स्रोेत से इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था करना होगा। यहां मिलने वाली सेवाओं के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क वीएलई, सीएससी द्वारा लिया जाएगा।

यदि हर माह आवेदनों की संख्या पांच सौ से अधिक होगी तो ग्राम पंचायत के साथ बिजली बिल भी वीएलई को एक वर्ष बाद साझा करना होगा। ग्राम पंचायत वीएलई सीएससी से डॉटा प्रविष्टि , फोटोकॉपी या अन्य सहायता सेवाएं कराने का निर्णय लेती है या ऐसे कार्य कराती है तो शासन द्वारा निर्धारित दर से ग्राम पंचायत वीएलई को कराये जाने वाले कार्य के देयक के आधार पर नियमानुसार भुगतान करेगी।
अटल ई सेवा केन्दों पर ग्रामीणों के सभी आवश्यक कार्य पंचायत स्तर पर सम्पन्न हो सकेंगे।