खुलेआम अतीक-अशरफ की हत्या: CM योगी ने DGP और ADG को किया तलब

1770
Khargone- Big Decision By Administration

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना पर पुलिस अफसरों को तलब किया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सीएम से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. योगी ने डीजीपी को भी तलब किया है.अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की रात 10.35 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके से तीन हमलावरों के पकड़े जाने की खबर है. बताया गया है कि ये हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे.

यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद: अखिलेश

प्रयागराज में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या किए जाने पर विपक्ष हमलावर हो गया है. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.