Atique Ahmed And Brother Murder Update: ताबड़तोड़ गोलियां चलाने के बाद हमलावरों ने किया सरेंडर

3001

प्रयागराज से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। कॉल्विन हॉस्पिटल के पास अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया था। यहीं पर उनकी हत्‍या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली मारने वाले को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग वहां आए नारे लगाए और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में एक पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल कराने पहुंचे अतीक और अशरफ को तीन युवकों ने गोली मार दी। करीब 10 राउंड फायरिंग की सूचना है। हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। अतीक अहमद के सिर पर गोली मारी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली मारने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

मौके पर मौजूद थे कई चैनल के रिपोर्टर

कॉल्विन अस्पताल के पास थे हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अशरफ को मेडिकल ले लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस पूरे हमले को बकायदा पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। कई चैनल के रिपोर्टर मौके पर बाइट के लिए मौजूद थे।

गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ उठाकर किया सरेंडर

बताया जा रहा है कि हमलावरों के गले में आईडी कार्ड भी था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर पब्लिक में आए थे। अशरफ और अतीक को गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ खड़े कर मौके पर ही सरेंडर कर दिया।

मीडिया के सामने बोल रहा था अतीक, तभी चल गईं गोलियां

हमले के बाद सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे हमलावरों ने जयश्री राम के नारे लगाए और सरेंडर कर दिया। अतीक और अशरफ को कस्टडी रिमांड में लेकर लेकर पूछताछ कर रही प्रयागराज पुलिस रात दस बजे काल्विन हास्पीटल में ले गए थे। यहां अतीक मीडिया को बयान दे रहा था, तभी पीछे से आए तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग के बाद दोनों की मौत हो गई। हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके पहले शाम को अतीक अहमद और अशरफ की निशानदेही पर पुलिस टीम ने कसारी मसारी स्थित नाटी उर्फ नाटू तिराहे के पास जंगल मे बने एक खंडहर से उमेश पाल की हत्या में प्रयुक्त दो पिस्टल (एक अमेरिकी) बरामद की हैं। पुलिस को 55 से अधिक कारतूस भी मिले हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि इसमें पांच कारतूस पाकिस्तान ऑर्डिनेंस निर्मित बताए जा रहे हैं।