Atishi Leader of Opposition : दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी होंगी, कल से सत्र शुरू!

जानिए क्या रहेगा AAP का एजेंडा, महिलाओं को 2500 रुपए दिलाएंगे! 

283

Atishi Leader of Opposition : दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी होंगी, कल से सत्र शुरू!

New Delhi : आतिशी को दिल्ली विधानसभा का नेता विपक्ष चुना गया है। सोमवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल, आतिशी और गोपाल राय समेत पार्टी के कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के सभी विधायक इस बैठक में शामिल हुए।

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोपाल राय ने कहा कि आतिशी नेता विपक्ष होंगी। सभी विधायकों ने उन्हें चुना है। आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो काम किए हैं। उनकी रक्षा की जिम्मेदारी हमें निभानी है। साथ ही बीजेपी ने जो वादे किए हैं। उसे पूरा करवाना, ये हमारे नेता प्रतिपक्ष की दोहरी जिम्मेदारी होगी।

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, जो तीन दिन का होगा। बीजेपी सरकार ने कहा कि पिछली आप सरकार के कामकाज के खिलाफ लंबित कैग रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। बीजेपी ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीट जीतकर आप को दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया है।

नेता विपक्ष चुने जाने के बाद आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को विपक्ष की भूमिका दी है। एक मजबूत विपक्ष क्या होता है? ये हम काम कर के बताएंगे। मोदी जी ने कहा था पहली कैबिनेट में ये पास होगा। 8 मार्च को महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपये आ जाएंगे। ये वादा पूरा करवाना हमारा एजेंडा होगा। आतिशी ने कहा कि जो CAG की रिपोर्ट है, उसे मैंने ही स्पीकर साहब को चुनाव से पहले भेजी थी। ये भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं की इन्होंने ही ये रिपोर्ट पेश की है।