ATM Uprooting Gang : शातिर ढंग से एटीएम उखाड़कर नोट उड़ाने वाली गैंग के 3 बदमाश धराए!
Indore : क्राइम ब्रांच ने एटीएम कटिंग करने वाली गुजरात की अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है। गैंग फिल्मी स्टाइल में एटीएम उखाड़कर उसने रखे नोट उड़ा लेती थी। वारदात करने गैंग का सरगना अपने साथियों को फ्लाइट से बुलाता था।
क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया को सूचना मिली की नवलखा स्थित मल्टी आमिर नाम युवक के रुप में दो संदिग्ध युवक ठहरे हुए हैं। इस पर टीम ने मल्टी में छापा मारकर वहां से सलीम पिता अब्दुल्ला खान निवासी रंगदूत सोसायटी सूरत, नदीम पिता कय्यूम खान निवासी पिरावन रोड अंकलेश्वर गुजरात तथा आमिर पिता साबिर खान निवासी शिक्षक कालोनी अजंड़ को पकड़ा। उनके कब्जे से कार (जीजे-08-सीएस 4300) कार (जीजे 21सीसी 4754) एटीएम कटिंग के औजार एवं 10 हजार रुपए नकद जब्त किए।
दो एटीएम से 29 लाख मिले
पूछताछ में पता चला कि सलीम गैंग का सरगना है। जनवरी में उसने और नदीम ने हरियाणा के इमरान एवं उसके साथियों को बुलवाकर भरुच में एटीएम कटिंग किया था। एटीएम में 3 लाख रुपए थे, जिसे आरोपियों ने आपस में बांट लिए थे। उसके बाद आरोपी दिल्ली भाग गए थे। कुछ दिन बाद में सलीम गैंग को लेकर ही नंदुरबार पहुंचा था, जहां रैकी कर एक एटीएम कटिंग में 2623700 रुपए मिले थे, इस राशि को भी बांट लिया।
दो दिन से यहां रुके
वहां से भाग कर आरोपी दिल्ली में रुके। यहां से धनबाद जाकर वारदात की योजना बनाई, लेकिन गैंग का एक सदस्य लियाकत को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया था तो वहां से भागकर सलीम, नदीम अपने दोस्त आमीर के कमरे पर आ गया, जो पिछले दो दिन से यहीं रुके हुए थे। इस संबंध में भरुच पुलिस से सम्पर्क किया तो धुलिया में अपराध दर्ज होना पाया गया। भरुच जेल में बंद होने के समय सलीम की हरियाणा मेवात गैंग के सदस्य इमरान और आमिर से मुलाकात हुई थी। सलीम भरुच, सूरत, पलसाणा में अवैध शराब, लड़ाई झगड़ा, मारपीट, लूट के आधे दर्जन केस विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं।
यह था वारदात का तरीका
फिल्मों से प्रोत्साहित होकर शातिराना अंदाज में एटीएम को कार के पीछे पट्टे से बांधकर उखाड़ लेते थे। फिर कार में रखकर सूने इलाके में गैस कटर से काटकर उसमें रखे रुपए चुराते थे। अभी तक इन बदमाशों ने सभी वारदात इसी तरह की थी।