ATS Team Came to Ratlam : इमरान और यूनुस के घर पहुंची एटीएस, संपत्ति की जानकारी ली!

पुणे में पकड़े गए इन दोनों पर जयपुर में बम ब्लास्ट की साजिश रचने का आरोप!

1306

ATS Team Came to Ratlam : इमरान और यूनुस के घर पहुंची एटीएस, संपत्ति की जानकारी ली!

Ratlam : शुक्रवार दोपहर नागपुर से आई एटीएस टीम के चार अफसर शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे। अफसरों ने जयपुर ब्लास्ट करने वाले दहशतगर्दो के पते लिए और उनके घर पहुंची। सबसे पहले इमरान खान उर्फ इमरान कुंजड़ा पिता मोहम्मद यूनुस के कुंजडों का वास स्थित घर जाकर पंचनामा बनाया। फिर मोहम्मद यूनुस पिता याकूब साकी के ग्रीन सिटी हरमाला रोड स्थित घर जाकर पंचनामा बनाया। इसके साथ ही उनकी संपत्ति की जानकारी भी इकट्ठा की।

WhatsApp Image 2023 07 22 at 21.23.46

देशद्रोही संगठन सूफा से जुड़े और नाकाम जयपुर ब्लास्ट की साजिश में शामिल रतलाम के इमरान पिता मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद यूनुस साकी को 19 जुलाई को महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ा था। पुणे में बाइक चुराने की साजिश करते पकड़े गए ये आरोपी वहां फरारी काट रहे थे। इन दोनों के घर के पते की पता करने शुक्रवार को नागपुर की एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाॅड) की टीम यहां आई और इनके घर पहुंचकर पंचनामा बनाया। एटीएस ने जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड इमरान पिता मोहम्मद शरीफ खान की संपत्ति की जानकारी भी जुटाई।

पुणे में पकड़ाए थे इमरान और यूनुस

इसके बाद एटीएस जयपुर ब्लास्ट की साजिश में मास्टरमाइंड रतलाम निवासी इमरान पिता मोहम्मद शरीफ खान निवासी मोहन नगर के निवास पर और जुलवानिया स्थित उसके पोल्ट्री फार्म पर पहुंची। यहां 17 जुलाई को एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की टीम भी पहुंची थी और पोल्ट्री फार्म अटैच करने का नोटिस चिपकाया था।एटीएस टीम ने भी इस इमरान की संपत्ति का जायजा लिया और पंचनामा तैयार किया। एटीएस यह पूरी जानकारी एनआईए को सौंपेंगी।

आरडीएक्स के साथ तीन पकड़ाए थे

आतंकियों की स्लीपर सेल सूफा से जुड़े जुबेर, अल्तमश शेरानी और सैफुल्ला 12 किलो आरडीएक्स के साथ निंबाहेड़ा (राजस्थान) में 30 मार्च 2022 को पकड़ाए थे।इस मामले में टोंक (राजस्थान) से फरहान व मुजीब को पकड़ा और मास्टरमाइंड इमरान पिता शरीफ खान, आमीन फावड़ा व आमीन समद को रतलाम पुलिस ने पकड़कर राजस्थान पुलिस को सौंपा था।

दोनों पर था 5-5 लाख रुपए का इनाम

पुणे में गिरफ्तार हुए इमरान और मोहम्मद यूनुस दोनों ही देशद्रोही संगठन सूफा से जुड़े हैं। आतंकियों कि स्लीपर सेल सूफा से जुड़े इन दोनों आरोपियों को एनआईए पिछले साल मार्च से ही तलाश रही थी। इन पर एनआईए ने 5-5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।